Multibagger Penny Stock: आज हम आपको ऐसे शेयर के बारेमे बताने वाले है, जिसने 1125 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न दिया है और निवेशकों को मालामाल कर दिया है। तो हम बात कर रहे है एफसीएस सॉफ्टवेयर सोल्युशंस (FCS Software Solutions Ltd) कंपनी के शेयर के बारेमे, जो शूकवार को 13 प्रतीशत उपर चढ़कर 2.43 रुपये के लेवल पर पहुच गया है।
कंपनी के शेयर के बारेमे मे बताए तो स्टॉक मे खरीदारी देखने को मिली है। इस शेयर ने पिछले 3 साल मे अपने निवेशकों को 370 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वही अगर पिछले 5 साल की बात करे तो एफसीएस सॉफ्टवेयर सोल्युशंस कंपनी के शेयर ने 1,125 प्रतीशत का रिटर्न दिया है। यह Multibagger Penny Stock पिछले 5 सालों मे 20 पैसे से बढ़कर 2.45 रुपये के लेवल पर चला गया है।
एफसीएस सॉफ्टवेयर सोल्युशंस कंपनी एक आईटी कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना 1993 मे की गई थी। यह कंपनी नोएडा की है। यह कंपनी आईटी बुनियादी ढांचा प्रबंधन, एजुकेशनल सोलूसन्स, आईटी परामर्श और आईटी-सक्षम जैसी सेवाए प्रदान करती है।
यह भी पढे:-
- यह कंपनियां देने जा रही है 1 शेयर के बदले 4 बोनस शेयर
- टायर बनाने वाली यह कंपनी देगी 1 शेयर पर 169 रुपये का डिविडेंड़
- इस कंपनी के IPO ने तोड़ दिए सारे रिकार्ड, 133 गुना हो चुके है सबस्क्राइब
- इस शेयर के होंगे 10 टुकड़े, रिकार्ड डेट 20 जुलाई के पहले, किंमत है 100 रुपये से कम
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।