Multibagger Penny Stock: RO Jewels के स्टॉक का भाव मे बहुत से ऊपर बढ़ रहा है। तिमाही नतीजे के बाद ही इस कंपनी के शेयर मे तेजी बढ़ी है। इस शेयर ने पीछले एक हफ्ते मे 2 बार अपर सर्किट लगाया है। RO Jewels ने 5 फीसदी का 2 बार अपर सर्किट लगाने के बाद अब इस कंपनी के शेयर की किंमत 7.20 रुपये तक पहुच गई है।
जीन निवेशकों ने एक महीने पहले इस शेयर को खरीदके रखा होगा और होल्ड किया होगा उनको अभितक 62 फीसदी का प्रॉफ़िट मिल चुका होगा। वही जिन्होंने एक साल पहले शेयर खरीदकर अब तक होल्ड किया होगा उनको 162 फीसदी का लाभ हुआ होगा। इस पेनी स्टॉक ने 6 महीने मे 40 फीसदी से भी ज्यादा मुनाफा दिया है।
तिमाही नतीजे आने के बाद इस कंपनी मे अचानक से डिमांड बढ़ी और शेयर के भाव मे तेजी देखने को मिली है। FY21-22 मे कंपनी की रेवेन्यू 46.79 करोड़ रुपये था। वही FY22-23 मे इसमे तेजी देखने को मिली और 506.52 फीसदी तक रेवेन्यू हो गया।
यानि की सालाना आधार पर देखा जाए तो कंपनी का रेवेन्यू 900 प्रतिशत बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। टैक्स भरने के बाद कंपनी का मुनाफा 1050 प्रतिशत हो चुका है।
यह भी पढे:-
- इस कंपनी ने दिया 3 सालों मे 341% का रिटर्न
- 63 Moons कंपनी के शेयर 5 दिन मे 52% की तेजी से भागे
- ये कंपनी देने जा रही है 1 शेयर पर 140 रुपये का डिविडेंड
- इस छोटे शेयर ने 2 महीने में 233% का रिटर्न दिया
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।