Multibagger IPO: आज हम आपको ऐसे आईपीओ के बारेमे बताने वाले है जो 128 रुपये पर मार्केट मे अपना कदम रखा था और महीनेभर मे ही 329 रुपये पर शेयर चला गया। हम बात कर रहे है वासा डेंटिसिटी (Vasa Denticity) शेयर की, जो 2 जून 2023 को एनएसई एसएमई पर लिस्ट हुए थे। यह आईपीओ 121 रुपये से 128 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के मुकाबले 211 प्रति शेयर के भारी प्रीमियम मे लिस्ट हुए थे।
इस एसएमई आईपीओ ने सिर्फ महीनेभर में ही उन आवंटियों का पैसा डबल किया जिन्होंने मजबूत लिस्टिंग के बाद भी इस शेयर मे निवेश किए और बने रहे। Vasa Denticity के शेयर की किंमत शुक्रवार को 329.50 रुपये के लेवल पर बंद हुई है। इसका मतलब यह हुआ की यह एसएमई आईपीओ अपने आवंटियों के लिए एक मल्टीबैगर आईपीओ बना है।
दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पास एसएमई कंपनी की हिस्सेदारी खरीदी है। एनएसई की ऑफिसियल वेबसाईट पर वासा डेंटिसीटी की बल्क डील उपलब्ध थी। यहा से आशीष कचोलिया Vasa Denticity के 4,39,000 शेयर खरीदे है। हर एक शेयर के लिए इन्होंने 302.59 रुपये का भुगतान किया है। इसका मतलब हुआ की इन्होंने कंपनी के शेयर मे 13.28 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
वासा डेंटिसीटी का आईपीओ को मई 2023 मे 121 रुपये से 128 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के प्राइस बैंड पर लॉन्च किया गया था। 23 मई 2023 को इस इश्यू किया गया और बोली लगाने के लिए खोला गया था और यह 25 मई 2023 तक ग्राहकों के लिए चालू था। 2 जून 2023 को एसएमई एक्सचेंजमें 211 रुपये प्रति शेयर पर लिस्टिंग की गई थी। बीते हुए एक महीने मे यह एमएसी शेयर एनएसई पर 329 रुपये के लेवल तक पहुच गया। इसकी वजह से आईपीओ निवेशकों को 150 फीसदी का रिटर्न मिला है।
यह भी पढे:-
- 3 साल मे 2300% का रिटर्न देने वाला ये शेयर, अब बोनस शेयर देने की तैयारी
- इस कंपनी ने दिया 3 महीने मे 3 गुना का रिटर्न, बाहुबली, RRR में VFX का काम कर चुकी है
- ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी के IPO को माइल 100 गुना सब्स्क्रिप्शन
- HDFC-HDFC Bank आजसे हुए एक, अब शेयरहोल्डर्स का क्या होगा?
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।