Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Multibagger IPO: 64 रुपये पर लॉन्च हुआ था इस कंपनी का IPO, अब 258 रुपये चढ़ गया भाव, दिया 304% का रिटर्न

Multibagger IPO: निवेशकों को मल्टीबैगर शेयर की हमेशा तलाश रहती है। जिनको ऐसे शेयर मिले मालामाल हो चुके है। तो आज हम आपको ऐसे ही एक एक्सहिकॉन इवेंट्स मीडिया (Exhicon Events Media Share) शेयर है, जिसने लिस्टिंग के बाद तीन महीनों में ही 304.38 प्रतिशत ऊपर चढ़ गया और अच्छा रिटर्न दिया है।

एक्सहिकॉन इवेंट्स मीडिया का IPO मार्च में इसी साल आया था। इस आईपीओ की लिस्टिंग 17 अप्रैल को की गई थी। इस आईपीओ की इश्यू प्राइस 64 रुपये पर था और यह अब 6 जुलाई को 258.80 रुपये के भाव पर चढ़ चुका है। यह इसका 52 वीक का हाई भी है।

एक्सहिकॉन इवेंट्स मीडिया कंपनी का शेयर ने पिछले एक महीने में 13 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले ढाई महीने में 235 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस वक्त शेयर की प्राइस 67 रुपये से बढ़कर 258.80 रुपये तक आ गई। कंपनी का मार्केट कैप 267.50 करोड़ रुपये है।

एक्सहिकॉन इवेंट्स मीडिया कंपनी कॉन्फ्रेंस, एग्जीबिशन और ईवेंट इंडस्ट्री के लिए प्रोडक्टस और सर्विसेज देने का काम करती है। Multibagger IPO

यह भी पढे:-

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment