Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

तेज बारिश से घर को वाटरप्रूफ करना चाहते हो तो करले ये काम, सीलन से लेकर छत टपकने तक मिलेगी राहत

Monsoon Tips For Home: बारिश का महिना चालू हो चुका है और बारिश भी चालू हो चुकी है। ऐसे समय छत पर जमा हुआ बारिश का पानी टपकने लगता है और दीवारों मे सीलन, दरारे बारिश के समय मुसीबत बन जाती है। ऐसेमे हम उसकी ठीक करने के जगह घर मे पानी न फैले करके छत का टपकता हुआ पानी किसी बर्तन मे जमा करते है। पर यह सही तरीका नहीं होता है। अगर आपको छत से टपकता हुआ पानी और दीवारों की सीलन से छुटकारा पाना है तो हम आपको इस लेख मे कुछ टिप्स देने वाले है, जिनको फॉलो करके आप आसानी से घर पर छत का पानी टपकने से रोक सकते है। तो चलिए जानते Monsoon Tips For Home के बारेमे।

छत की क्रैक करे ऐसे ठीक

छत से पानी टपकने का कारण यही होता है की छत पर कोई क्रैक, दरार है। इसके लिए जहा से पानी टपक रहा है उस जगह को सिमेन्ट से या वाटरप्रूफ कम्पाउन्ड से अच्छेसे भर दे। इसके अलावा छत ना टपके इसके लिए मार्केट मे व्हाइट शीट जैसी बहुत से उपाय उपलब्ध होते है, जिससे आप अपने घर की छत को टपकने से रोक सकते है।

ड्रैनिज सिस्टम को भी करे चेक

घर की ड्रेनेज सिस्टम अच्छेसे चेक कर ले। बारिश के पहले ही चेक करे की कही पाइप या ड्रेनेज ब्लॉक तो नहीं है। पानी इकट्ठा होने से दीवारों मे सीलन पड़ जाती है। सभी को चेक करके फिक्स कर लीजिए।

घर की दरवाजे-खिड़किया भी चेक कर ले

घर मे दरवाजा खिड़किया चेक कर लीजिए, की कोई उसमे छेद या दरार तो नहीं है जहा से पानी घर के अंदर आता हो। अगर आपको ऐसा कुछ दिखाई देता है तो उसे सील करके बंद कर दीजिए। इससे पानी अंदर नहीं आएगा।

यह भी पढे:-

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment