Money Plant Care Tips: वास्तु के हिसाब से मनी प्लांट बहुत अच्छा माना जाता है, इसीलिए बहुत से लोग अपने घर के आँगन मे मनी प्लांट का पौधा लगाते है। लेकिन पोधा लगाकर इसकी केयर नहीं करते है तो यह पौधा सुख जाता है या अच्छी तरह से इसकी ग्रोथ नहीं गो पाती है। तो हम आपको इस लेख मे ऐसेही कुछ टिप्स देने वाले है, जिसकी मदत से आप मनी प्लांट को घना और इसकी लंबे समय तक टिकाऊदार बनाकर रख सकते है। तो चलिए जानते है।
ग्रोथ के लिए करे यह काम (Money Plant Care Tips)
अगर आपके घर मनी प्लांट है तो आप उसकी मिट्ठी मे थोड़ी सी हल्दी डालकर अच्छेसे मिला दीजिए। इसकी वजह से पौधे मे फंगस लगने की संभावना कम होती है और इसकी ग्रोथ अच्छी खासी बनी रहती है। इसके साथ ही मिट्ठी मे एम्पस साल्ट मिलाते रहे। मनी प्लांट के पौधे के आसपास साफ सफाई बरकरार रखे।
प्रूनिंग करे
मनी प्लांट को घना करने के लिए उसकी छटाई करना बहुत जरूरी है। मनी प्लांट को आपने गार्डन मे या गमले मे लगाया हो तो उसकी कुछ कुछ पत्तिया और शाखाए सुख चुके होंगे उनको प्रूनर के मदत से हटा दीजिए। इसके अलावा प्लांट के ऊपरी भाग को काट दीजिए और इससे दूसरा प्लांट लगाए। ऐसे आपके प्लांट घना होगा और बढ़ता जाएगा। ऐसे आप अगर सुखी हुए पत्ते और शाखाए काटते है तो इसमे नई शाखाए आती है और नए पत्ते तयार होते है जिससे इसकी ग्रोथ बढ़ती है और पोधा घना भी होता है।
अच्छी ग्रोथ के लिए करे खाद का उपयोग
वैसे देखा जाए तो मनी प्लांट को बिना खाद के भी बढ़ा कर सकते है। पर अगर आप इसकी मिट्ठी मे थोडासा गोबर का खाद मिलाते है तो इसकी अच्छी खासी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। इसके अलावा मनी प्लांट मे केचुए का खाद भी इस्तेमाल किया जा सकता है। पर आप इसमे केमिकल फर्टिलिजर का इस्तेमाल ना करे।
इन टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो करके आसानी से अपनी मनी प्लांट को ग्रो कर सकते है और घना कर सकते है। जिसकी वजह से यह मनी प्लांट बेहद खूबसूरत दिखाई देगा। Money Plant Care Tips जानकर आपको कैसा लगा हमे कमेंट्स मे बताए।
यह भी पढे:-