PIB Fact Check: हाल ही मे सोशल मीडिया पर एक न्यूज बहुत वाइरल हो रही है की मोदी सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना के तहत आपके घर की महिलाओ को 5100 रुपये हर महीने दिए जाएंगे। अगर आपको भी यह मैसेज आया है तो चलिए जानते है इसकी सच्चाई क्या है।
सोशल मीडिया पर हो रहा है यह फेक मैसेज वाइरल
YouTube पर एक चैनल है NITI GYAN 4 U नाम का, इसस चैनल पे एक विडिओ मे बताया जा रहा है की मोदी सरकार की श्रमिक सम्मान योजना के तहत आपके घर की महिलाओ को सरकार के तरफ से 5100 रुपये दे रही है। जब इस मैसेज का पता पीआईबी को लगा तो उन्होंने इसकी सच्चाई जानने के लिए फैक्ट चेक किया और इस दावे मे की सच्चाई का पता लगाते हुए कहा की यह दावा गलत है। इस तरह की कोई भी सरकारी योजना मोदी सरकार द्वारा लॉन्च नहीं हुई है। पीआईबी ने यह भी बताया की इस सरकारी योजना की जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट पर जरूर चेक करे।
PIB ने ट्वीट करके बताई सच्चाई
PIB ने ट्वीट मे बताया की NITI GYAN 4 U नाम के YouTube चैनल ने जो विडिओ मे बताया है की केंद्र सरकार की योजना “श्रमिक सम्मान योजना” के तहत महिलाओ को 5100 रुपये हर महीने दे रही है। इस फैक्ट को पीआईबी ने चेक करके यह दावा फर्जी है करके बताया। भरत सरकार द्वारा ऐसी कोई भी योजना चलाई नहीं जा रही है। ऐसे मैसेज से आपको सावधान होना जरूरी है।
ऐसे फर्जी मैसेज को शेयर करने से हमेशा बचे
अगर आपको ऐसे फर्जी मैसेज आते है तो हमेशा आगे किसीको शेयर करने से बचना चाहिए। अगर आपको ऐसी कोई गलत जानकारी दिखती है तो इससे आपको दूरी बनाके रखनी है, इससे आपका भी नुकसान होगा और जिसको आपने फेक मैसेज शेयर किए उनका भी नुकसान होगा।
आखिर PIB फैक्ट क्या है
पीआईबी फैक्ट चेक यह सोशल मीडिया पर फेक पोस्ट या मैसेज की सच्चाई सामने लाकर उनको खंडित करने का काम करती है। यह सरकारी योजना और नीतियों की गलत जानकारी का सच सामने लेकर आती है।
आपके पास भी आया है फेक मैसेज तो ऐसे कर सकते है फैक्ट चेक
अगर आपके पास किसी का वाइरल पोस्ट या मैसेज आई हो और इसकी सच्चाई जानना चाहते है तो आप 918799711259 इस मोबाइल नंबर या इस [email protected] आइडी पर मेल भेजकर बता सकते है।
यह भी पढे:-