Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी के IPO को माइल 100 गुना सब्स्क्रिप्शन, जानिए इसमें क्या खास बात है

Ideaforge Technology IPO: ड्रोन बनाने वाली आइडीयाफ़ोर्ज टेक कंपनी का IPO ने 100 गुना सब्स्क्रिप्शन प्राप्त किए है। यह 2022 के बाद ऐसा पहला आईपीओ बना है जिसने 100 गुना से भी ज्यादा सब्स्क्रिप्शन प्राप्त किए। एक्सपर्ट ने कहा की निवेशकों के ऐक्टिव रिस्पॉन्स की वजह से यह संभव हुआ हुआ।

Ideaforge Technology कंपनी के पब्लिक इशू 26 से लेकर 30 जून तक था जिसमे 106 गुना से भी ज्यादा बार सबस्क्राइब किया है। इस आईपीओ का शेयर बैंड प्राइस 638-672 रुपये प्रति शेयर थी, जिसमे 33,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की बोलीया प्राप्त हुई है।

इस कंपनी को26 से 30 जून के बीच 312 करोड़ रूपये का इश्यू सब्स्क्रिप्शन के लिए खुल गया था। एसबीआई सेक्यूरिटीज ने ड्रोन इंडस्ट्री ग्रोथ को देखकर महेंगे मूल्यांकन पर बिजनेस करना जारी रखा। संभावित प्रीमियम में कमी और छोटे इश्यू साइज़ की वजग से लिस्टिंग लाभ होने की संभावना है।

2022 में किसी भी कंपनी के IPO को 100 गुना सब्स्क्रिप्शन प्राप्त नहीं हुए है। 2021 मे 65 आईपीओ ने बाजार मे अपने कदम रखे थे, जिसेम 1 लाख करोड़ रुपये की बोलिया लगी हुई थी। इनमे से कुल 17 कंपनियां ने अपने पब्लिक इश्यू को 100 गुना से भी ज्यादा सब्स्क्रिप्शन प्राप्त करके इसको बंद कीया था।

2021 में पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज और लेटेंट व्यू अनलिटिक्स कंपनी के आईपीओ को 300 गुना से भी ज्यादा सब्स्क्रिप्शन मिला हुआ है, जो अबतक का सबसे ज्यादा सब्स्क्रिप्शन है।

2021 में ही एमटीएआर टेक्नोलॉजीज और टेगा इंडस्ट्रीज कंपनी के आईपीओ को भी 200 गुना से ज्यादा सब्स्क्रिप्शन प्राप्त हुए थे

यह भी पढे:-

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment