Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

गद्दा बनाने वाली कंपनी को मिली 2035 करोड़ रुपये की बड़ी डील, खबर सुनकर शेयर बने रॉकेट, 6% का आया उछाल

आज हम आपको ऐसे कंपनी के बारेमे बताने वाले है जो गद्दा बनाने का काम करती है। इस कंपनी को 2035 करोड़ रुपये की बड़ी डील मिलते ही शेयर रॉकेट बन चुके है। हम बात कर रहे है शीला फ़ोम (Sheela Foam Ltd) कंपनी के बारेमें, जिसके शेयर मे ऑर्डर मिलते ही 6% का उछाल देखने को मिला है। यह कंपनी स्लिपवेल ब्रांड के तहत गद्दा तकिया बनाने का काम करती है।

शीला फ़ोम कंपनी 2035 करोड़ रुपये मे कर्लान एंटेरप्राइजेज मे 94.66 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदने वाली है। इसके साथ ही यह कंपनी ऑनलाइन फर्नीचर कंपनी हाउस ऑफ किराया प्राइवेट लिमिटेड मे 300 करोड़ रुपये मे 35 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदने वाली है। यह खबर आने के बाद Sheela Foam Ltd के शेयर 6 प्रतिशत उपर चढ़ चुके और 1,186 रुपये के लेवल पर पहुच चुके है।

कंपनी के निदेशक मण्डल की बैठक 17 जुलाई 2023 को हुई थी उसमे ऑनलाइन फर्नीचर कंपनी हाउस ऑफ किराया प्राइवेट लिमिटेड और कर्लान एंटेरप्राइजेज के अधिग्रहण के लिए पर्मिशन मिल चुकी है। कंपनी ने बैठक मे कहा की वो कर्लान एंटेरप्राइजेज के 2,035 करोड़ रुपये मे 94.66 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदेगी।

इस अधिग्रहण के बाद कंपनी को गद्दे और फ़ोम का सामान को एक जगह करने मे आसानी होगी, ऐसा कंपनी ने कहा है। इसके साथ ही कंपनी ने ऑनलाइन फर्नीचर कंपनी हाउस ऑफ किराया प्राइवेट लिमिटेड मे भी 35 प्रतिशत की हिस्सेदारी 300 करोड़ रुपये मे खरीदेगी।

यह भी पढे:-

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment