Maruti Suzuki XL7: मारुति सुजुकी कंपनी ने महिंद्रा थार जैसी गाड़ी लॉन्च करने की योजनां बनाई है। जो एक शक्तिशाली इंजन के साथ और सबसे तकनीकी रुप से उन्नत कार XL7 को लॉन्च कर सकती है।
रिपोर्ट से पता चला है की मारुति ने लैटस्ट टेक्नोलॉजी वाली Maruti Suzuki XL7 MPV को इंडोनेशिया मे लॉन्च कर दिया है। अब इसे भारतीय कार बाजार मे भी लॉन्च होने की उम्मीद दिख रही है।
अगर आप एक बेहतर कार 2023 मे खरीदने की सोच रहे है तो XL7 एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इसमे आपको विशिष्ट फ्रन्ट ग्रिल, उन्नत एलईडी हेडलाइट देखने को मिलेगी।
इस कार का पिछला डिजाइन भी देखने लायक है अरु मजबूत हो, जिसमे आपको विशिस्ट एलईडी टेललाइट देखने को मिलेंगे। Maruti Suzuki XL7 को भारत मे लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढे:-