Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Maruti Suzuki Share: मारुति के शेयर ने दिखाई तेजी, सारे रिकार्ड तोड़कर पहली बार गया 10 हजार रुपये पार

Maruti Suzuki Share Price News: मारुति सुजुकी कंपनी को आजकल सभी जानते है, बजेट कार और अच्छी फीचर्स वाली कार बनाने वाली कंपनी का शेयर ने रिकार्ड तोड़के तेजी पकड़ी और पहली बार 10 हजार रुपये के भाव के ऊपर पहुचा है। अप्रैल मे मारुति सुजुकी शेयर की किंमत अप्रैल में 8200 रुपये के आसपास था, जो अब बढ़कर 9920 रुपये के पार पहुचा है और शेयर 10 हजार रुपये के पार भी गया। एक्स्पर्ट्स ने बताया की जून महीने में इस कंपनी के प्रोडक्टस की बिक्री अच्छी रही है, इसके साथ नया लॉन्च होने के बाद कंपनी के मार्जिन और अच्छी होने की उम्मीद है। इसी वजह से शेयर में तेजी देखने को मिली है।

मारुति के शेयर नेब एक हफ्ते में 4 प्रतिशत का प्रॉफ़िट दिया है और तीन महीने में 20 प्रतिशत का प्रॉफ़िट दीया है। इसके साथ ही एक साल की बात करे तो 19 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और पिछले तीन साल में 70 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है।

आज मारुति कंपनी कंपनी ने अपनी नई हाइब्रिड Invicto कार के प्राइस का खुलासा किया है। कंपनी ने दावा किया है की यह कार 23 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी और ग्राहकों के लिए 4 रंगों मे अवैलबल है।

मारुति सुजुकी कंपनी की जून महीने में कुल 1.59 लाख यूनिट की बिक्री हुई है और सालाना आधार पर 1.9 फीसदी की बिक्री हुई है.।

हाल ही में कही सारे ब्रोकरेज हाउस ने मारुति सुजुकी के शेयर पर अपनी रिपोर्ट जारी की है, जिसमे प्रभुदास लीलाधार ने अप्रैल 2023 के रिपोर्ट मने बताया है और टारगेट 10300 रुपये का दिया है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने 11000 रुपये का टारगेट दिया है और आर चोकसी सेक्यूरिटीज ने 10617 रुपये का टारगेट दिया है।

यह भी पढे:-

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment