Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Maruti Fronx S CNG: मारुति ने लॉन्च की अपनी नई सीएनजी कार, माइलेज देखकर चौक जाओगे

Maruti Fronx S CNG: मारुति कंपनी के गाड़िया भारत में सस्ते और लो मेंटेनेंस कॉस्ट के लिए जानी जाती है। हाल ही मे मारुति कंपनी ने अपनी एक नई कार Maruti Fronx S का सीएनजी वर्ज़न को लॉन्च किया है। इसके साथ कंपनी ने दावे के साथ कहते हुए कहा की बाकी सीएनजी कारों के मुकाबले इस कार मे ज्यादा माइलेज देखने को मिलेगा। तो चलाइए जानते है Maruti Fronx S CNG कार के बारेमे पूरी जानकारी।

Maruti Fronx S CNG

हाल ही मे मारुति ने अपनी कार का सीएनजी वर्ज़न Maruti Fronx S CNG को लॉन्च किया है। यह कार कम्पैक्ट एसयूवी मे आती है, जिसका अब सीएनजी वर्ज़न लॉन्च हो चुका है। खास बात यह है की इस कार मे बाकी सीएनजी कार के मुकाबले ज्यादा माइलेज देखने को मिलने वाला है।

Maruti Fronx S CNG इंजन

मारुति कंपनी द्वारा लॉन्च की गई इस Maruti Fronx S CNG कार के इंजन की बात करे तो इस कार मे आपको 1.2 लीटर का के सीरीज वाला डुअल जेट इंजन देखने को मिलता है यह एक WT इंजन होगा। इस इंजन मे सीएनजी मोड मे 77.5 पिएस की पावर और 98.5 Nm का टॉर्क दिया जाएगा। इसके साथ ही इस कार मे 5 स्पीड गेयरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया है, जिसकी वजह से यह कार का इंजन और भी पावरफूल होगा।

Maruti Fronx S CNG मे है शानदार फीचर्स

मारुति कंपनी ने इस कार मे भर भर के नए फीचर्स दिए है, जिसकी वजह से यह कार आपको और भी ज्यादा पसंद आने वाली है। इस कार में 9 इंच का फूल टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा, जिसमे एप्पल कार प्ले के साथ ही एंड्रॉइड ऑटो प्ले भी दिया जाने वाला है। इसके साथ ही क्रूज कंट्रोल, क्लाइमिट कंट्रोल और हेड अप डिस्प्ले देखने को मिलेगा।

Maruti Fronx S CNG की सेफ़्टी फीचर्स

इस कार मे सेफ़्टी फीचर्स मे 6 एयर बैग दिए है। इसके साथ ही कार मे इलेक्ट्रानिक्स स्टेबिलिटी प्रोग्राम, 360 डिग्री कैमरा, ABS सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट, ISO फिक्स एंकर और EDB जैसे सेफ़्टी फीचर्स दिए है। मारुति ने इस कार मे सेफ़्टी को लेकर बहुत ध्यान से काम किया है।

Maruti Fronx S CNG का माइलेज है दमदार

वैसे बात करी जाए मारुति की गाड़ियों की तो इस कंपनी की हर सीएनजी कार अच्छा माइलेज देती है। लेकिन Maruti Fronx S CNG की बात करे तो यह कार 28/51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देने वाली है। जो अन्य सीएनजी कार के मुकाबले ज्यादा है।

Maruti Fronx S CNG कार की कीमत

इतने सारे फीचर्स के साथ और अच्छे माइलेज के साथ आने वाली इस Maruti Fronx S CNG कार की किंमत की बात करे तो कंपनी के तरफ से कार की किंमत का खुलासा हो चुका है। इस कार के पहले वेरिएंट्स की किमत शुरुवात मे 8,41,500 रुपये रखी गु और इसके डेल्टा वेरिएंट्स की शुरुवाती किंमत 9,27.500 रुपये रखी गई है।

यह भी पढे:-

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment