Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

KTM 200 Duke: 1.96 लाख रुपये मे लॉन्च हुई KTM ये नई बाइक, नये फीचर्स देखके दिल खुश हुआ

KTM 200 Duke: केटिएम ने भारत मे अपडेट वर्ज़न 200 Duke को लॉन्च कर दिया है। जिसेम फूल एलईडी हेड्लाइट दिए है। इसके साथ ही बाइक की किंमत एक्स शोरूम दिल्ली मे 1.96 लाख रुपये रखी गई है। अब यह बाइक फूल एलईडी सेटअप के आएगी, जिससे इसकी रत की विज़बिलिटी और बढ़ जाएगी। इस एलईडी सेटअप के लिए KTM 200 Duke की किंमत 3000 रुपये बढ़ चुकी है।

इस KTM 200 Duke मे हेड्लैम्प यूनिट मे बीम मे 6 रिफलेक्टर के साथ 32 एलईडी की सरणी दी है, जिसमे एलईडी डीआरएल भी दिए है। इसकी डिजाइन बहुत खूबसूरत है जो 200cc बाइक के बाकी डूक लाइनअप की डिजाइन के अनुरूप है।

इस बाइक को दो रंगों मे लॉन्च किया है, जो इलेक्ट्रानिक्स ऑरेंज और डार्क सिल्वर मेटैलिक है। देखने मे यह बाइक बहुत खूबसूरत लगती है। इसके साथ ही इस बाइक मे 199.5cc का एक पावरफूल इंजन दिया है। यह एक लिक्विड कूल्ड इंजन है, जो DOHC के सिंगल सिलिन्डर से बिजली लेता है। यह बाइक 6 स्पीड मैनुअल गेयरबॉक्स के साथ आती है। जो 24.67bhp की पावर और 19.2nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

KTM 200 Duke बाइक डूल चैनल ABS के साथ आती है। जिसेम 300mm का फ्रन्ट मे डिस्क दी है और पीछे 230mm रोटर द्वारा ब्रेक लगाया जाता है।

यह भी पढे:-

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment