Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

इस कंपनी के IPO ने 1.28 लाख के बना दिए 12.88 लाख, 80 रुपये पर आया था

Multibagger Stock: आज हम आपको ऐसे कंपनी के आईपीओ (IPO) के बारेमे बताने वाले है, जिसमे निवेशकों ने 1.28 लाख रुपये लगाकर 12.88 लाख रुपये बन गए। हम बात कर रहे है नेटवर्क पीपल सर्विसेज टेक्नोलॉजीज (NPST) लिमिटेड कंपनी के आईपीओ के बारेमे, जो जुलाई 2021 को 76 रुपये से 80 रुपये के प्राइस बैंड पर मार्केट मे अपना कदम रखा था। यह शेयर एनएसई एसएमई एक्सचेंज पर 10 अगस्त 2021 को 83.95 रुपये प्रति शेयर पर इसकी लिस्टिंग हुई थी।

यह स्टॉक पिछले 2 सालों में ही 900 प्रतिशत का रिटर्न देकर मल्टीबैगर स्टॉक बन गया है। इन दो सालों में यह शेयर 83.95 रुपये से बढ़कर 805 रुपये ले लेवल पर पहुच चुका है। यह प्रॉफ़िट उनको मिला है जो सुरू से इस स्टॉक मे बने हुए थे।

एनपीएसटी कंपनी का आईपीओ एक मल्टीबैगर आईपीओ है। अगर किसी ने इस शेयर में जुलाई 2021 में 80 रुपये प्रति शेयर के भाव से 1.28 लाख रुपये लगाए होते तो अब उनका 12.88 लाख रुपये की वैल्यू बन जाती। यानि लगभग 2 सालों में निवेशकों को 900 प्रतिशत का मुनाफा होता।Multibagger Stock

या भी पढे:-

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment