IPO News Update: आज हम आपको ऐसे कंपनी के IPO के बारेमे बताने वाले है, जिसने सारे रिकार्ड तोड़के 133 गुना सबस्क्राइब पूरे कर लिए है। हम बात कर रहे है उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank IPO) के आईपीओ के बारेमे, जिसने आईपीओ ओपनिंग के आखरी दिन शुक्रवार को 110.77 गुना सबस्क्राइब किया गया है। इसके पहले इस साल IdeaForge कंपनी के आईपीओ ने 100 गुना से ज्यादा सबस्क्राइब किया था। IdeaForge के आईपीओ की लिस्टिंग 94 प्रतिशत के प्रीमियम पर की गई थी।
बड़े शेयर ब्रोकर के रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट मे उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक का शेयर आज 15 रुपये के भाव पर है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 60 प्रतिशत के प्रीमियम पर जा सकती है। इस बैंक का आईपीओ का प्राइस बैंड 23 से 25 रुपये प्रति शेयर है और इस उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक कंपनी की 24 जुलाई 2023 को लिस्टिंग होने वाली है।
ओपनिंग के वक्त इन 3 दिनों मे उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के आईपीओ ने 133 गुना सबस्क्राइब कर लिए है। इस कंपनी का शेयर का लॉट 600 शेयर का एक लॉट साइज़ है। इस वजह से निवेशकों को 15,000 रुपये मे एक लॉट मिल जाएगा। इसके साथ ही आपको बता डए की इस आईपीओ पर दाव लगाने के लिए निवेशकों को 19 जुलाई को शेयर अलॉट किए जाएंगे।
यह भी पढे:-
- इस शेयर के होंगे 10 टुकड़े, रिकार्ड डेट 20 जुलाई के पहले, किंमत है 100 रुपये से कम
- इस कंपनी को मिल रेलवे से बड़ा ऑर्डर, अब शेयर रुकने का नाम नहीं ले रहे
- ये कमाल शेयर 18 रुपये से पहुचा 744 रुपये पर, 1 लाख के बना दिए 40 लाख
- इस कंपनी का 49 रुपये से लुढ़कर 85 पैसे पर पहुचा
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।