IPO News Updates: आज हम आपको ऐसे शेयर के बारेमें बताने वाले है, जिन्होंने इन दो कारोबारी दिनों मे 2 कंपनियों के IPO ने तबाई मचा रखी है। शुक्रवार को IdeaForge आईपीओ की धमाकेदार एंट्री के बाद शेयर तेजी से भाग रहा था। इसके साथ ही सोमवार को साएन्ट डीएलएम ने भी कडक एंट्री मारी है। Cyient DLM के शेयर की लिस्टिंग होने के दूसरे दिन ही तेजी देखि गई है। जिसकी वजह से कंपनी के शेयर ने 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा दिया है।
Cyient DLM के आईपीओ की लिस्टिंग सोमवार को हुई थी, जिसकी प्राइस 401 रुपये पर थी। लेकिन कंपनी के शेयर की किंमत 265 रुपये पर थी। यानि की लिस्टिंग के वक्त जीन निवेशकों को कंपनी के शेयर अलॉट हुए होंगे उनको 136 रुपये प्रति शेयर का फायदा हुआ होगा। सोमवार को कंपनी के शेयर 420.75 रुपये पर बंद हुए थे और देखते ही देखते Cyient DLM के शेयर मंगलवार को 504.90 रुपये के लेवल पर पहुच गए है। कंपनी ने यह अपर सर्किट लगाया है।
इन 2 दिनों मे Cyient DLM के शेयर मे अच्छी खासी तेजी देखने को मिली है, जिसमे निवेशकों को 91 प्रतिशत का रिटर्न देखने को मिला है। मंगवालार को कंपनी के शेयर 492.45 रुपये पर बंद हुए है।
यह भी पढे:-
- आपके जमीन-मकान पर किसी ने कर किया है कब्जा, तो अपनाये यह आसान तरीके
- कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर, सरकार करने जा रही DA में बढ़ोत्तरी
- यह कंपनी देने जा रही है 1 पर 1 बोनस शेयर, साथ ही हर शेयर पर देगी 6 रुपये डिविडेंड
- आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी के लिए आई अच्छी खबर, 15 फीसदी उछलकर शेयर बन गए रॉकेट
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।