Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

सस्ता IPO में दाव लगाकर निवेशकों का सपना टूटा, लिस्टिंग खराब होने के बाद और गिरा शेयर

Aatmaj Healthcare Limited IPO Listing: क्या आपने भी आत्मज हेल्थकेयर लिमिटेड के सस्ते आईपीओ मे पैसे इन्वेस्ट किए थे। इस कंपनी का आईपीओ की लिस्टिंग निराशाजनक रही है। जब इस कंपनी ने एनएसई एसएमई मे अपना पहला कदम रखा तब इसका भाव 6.67 फीसदी के गिरावट के साथ 56 रुपए पर था। कुछ ही देर मे यह शेयर 11 फीसदी तक नीचे गिर गया और पहले ही दिन इस कंपनी के शेयर ने लोअर सर्किट लगा है। Aatmaj Healthcare Limited कंपनी के IPO का प्राइस बैंड 60 रुपये था। लिस्टिंग के बाद निवेशकों को नुकसान का सामना करना पड़ा।

आत्मज हेल्थकेयर का सब्स्क्रिप्शन (Aatmaj Healthcare Limited IPO Subscription)

जैसे ही इस कंपनी के आईपीओ की ओपनिंग हुई थी उस दौरान इस आईपीओ का सब्स्क्रिप्शन लगभग 37 गुना प्राप्त हुआ था। जिसमे आखरी के दिन मे 33.60 गुना सब्स्क्रिप्शन प्राप्त हुआ था। वही दूसरे दिन की बात करे तो इस Aatmaj Healthcare Limited कंपनी के IPO को सिर्फ 3.31 गुना ही सब्स्क्रिप्शन प्राप्त हुआ था।

19 जून को आत्मज हेल्थकेयर लिमिटेड कंपनी का आईपीओ निवेशकों के लिए ओपन हुआ था। निवेशकों के पास इस आईपीओ मे सबस्क्राइब करने के लिए 21 जून तक का समय दिया था। इस आईपीओ का लॉट साइज़ की बात करे तो यह 2000 शेयरों का एक लॉट था और इसके प्राइस बैंड 60 रुपये था। 29 जून को कंपनी के तरफ से निवेशकों के लिए शेयरों का अलॉटमेंट किया गया था।

यह भी पढे:-

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment