Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

IEX Share Price: शेयर के बारें में अच्छी खबर आई, गिरावट थमकर नया टारगेट 200 रुपये

IEX Share Price News: आईईएक्स शेयर के भाव में जून महीने में गिरवट देखने को मिली है, जिसमे इस शेयर का भाव 150 रुपये से नीचे गिरकर 120 रुपये तक चले हाए थे। वही अब इस शेयर में खरीदारी देखने को मिली है, जिसकी वजह से अब शेयर प्राइस 126 के भाव पर है।

IEX कंपनी के शेयर बीते हुए एक महीने में 17 फीसदी तक गिरा है। वही तीन महीने की बात करे तो 10 फीसदी तक गिर चुका है और एक साल में 20 फीसदी तक टूटा है। अब कंपनी के लिए अच्छी खबर आने की वजह से यह शेयर फिरसे उपर चढ़ रहा है।

कंपनी ने बताया है की, जून महीने में इस शेयर का कुल वॉल्यूम 8% बढ़कर 894.6 करोड़ यूनिट हुआ है। लंबे टाइम के बाद इसमे थोड़ी ग्रोथ दिखाई दी है।

ब्रोकरेज हाउस ने IEX कंपनी के शेयर खरीदने की राय दी है और 200 रुपये का टारगेट प्राइस बताया है। अभी वर्तमान की बात करे तो हर एक्सचेंज में अलग अलग Buy और Sell के ऑर्डर लगते है। इसमे पावर टैरीफ तय करने की प्रक्रिया थोड़ी जटिल होती है। अभी सिर्फ 3 पावर एक्सचेंज है, जिसमने प्राइस डिस्कवरी की संख्या 288 तक है

यह भी पढे:-

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment