IDFC-IDFC Bank Merger: हाल ही मे एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड का मर्जर हुआ है और अब IDFC First Bank के बोर्ड ने IDFC Financial Holding और IDFC Bank के मर्जर के लिए मंजूरी दी है। यह मर्जर 9 से 12 महीने मे पूरा होने वाला है। इस मर्जर से जिनके पास IDFC के 100 शेयर होंगे उनको उसके बदले IDFC First Bank के 155 शेयर शेयरधारकों को मिलेंगे।
इसके पहले 2018 में नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी कैपिटल फर्स्ट और आयडिएफसी इन दोनों का मर्जर हुआ था। इस विलय के बाद बैंक का नाम बदलकर IDFC First Bank रखा गया था। उस समय कैपिटल फर्स्ट के 10 शेयर के बदले आयडिएफसी बैंक के 139 शेयर दिए गए थे।
यह मर्जर होने 9 से 12 महीने मे होने की संभावना है। इसकी मंजूरी के लिए शेयरहोल्डर्स, आरबीआई, NCLT, क्रेडिटर्स, स्टॉक एक्सचेंज, CCI की मंजूरी चाहिए।
यह भी पढे:-
- शेयर ने की धमाकेदार एंट्री, लिस्टिंग के पहले ही दिन 585 रुपये का शेयर हुआ 625 रुपये के पार
- टाटा ग्रुप के इस शेयर को एक्सपर्ट ने दिया 670 रुपये का टारगेट
- इस कंपनी का IPO आज हुआ मार्केट में ओपन, ग्रे मार्केट में भाव 102 रुपये
- 35 रुपये का शेयर बन गया 3500 रुपये का, 10000% जबरदस्त रिटर्न
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।