Honda Unicorn 160: होंडा मोटर्स कंपनी देश मे टू व्हीलर और स्कूटर्स की पकड़ मजबूत बनाना चाहती है। जिसकी वजह से देश मे इसका मार्केट बना रहे। इसीलिए यह कंपनी बाइक और स्कूटर बनाने पर काम कर रही है। कंपनी ने अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए अपनी पोपुलर बाइक Honda Unicorn का अपडेट मोडेल पेश किया है, जॉ एक कम्यूटर बाइक सेगमेंट की है। इसका इंजन न्यू रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स के अंडर कंपनी ने तयार किया है। जिसका इंजन BS6 OBD2 PGM-FI जैसा हुआ है।
अगर आप इस नए अपडेट वर्ज़न को खरीदते है तो Honda कंपनी 10 साल की वारंटी ऑफर दे रही है। इसमे 3 साल की स्टैन्डर्ड वारंटी और 7 साल की एक्सीडेंट वारंटी दी जाएगी। इस बाइक मे 187mm का ग्राउन्ड क्लीयेरेन्स और 798mm की ऊंचाई है। इसके साथ ही इसमे कर्ब वेट 140 किलो का और 13 लीटर का फ्यूल टंक मिलने वाला है। इसकी ब्रेकिंग सिस्टम बेहतर बनाने के लिए इसमे 130mm का रियर ड्रम ब्रेक और 240mm का फ्रन्ट डिस्क ब्रेक दिया है। आरामदायक राइड के लिए इसमे टेलएस्कोपीक फ्रन्ट सस्पेन्शन और रीयर मे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है।
Honda Unicorn बाइक 160cc इंजन के साथ आती है, जिसमे 4 कलर ऑप्शन दिए है। जिसमे मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, इंपीरियल रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक और पर्ल सायरन ब्लू देखने को मिलेंगे। यह इंजन ज्यादा टॉर्क प्रदान करेगा।
इस बाइक की किंमत की बात करे तो यह सिर्फ 1 लाख 9 हजार 800 रुपये एक्स-शोरूम मे आपको मिल जाएगी। पहले जो वेरिएंट्स आता था उससे यह बाइक, 4,100 रुपये से महेंगी मिलेगी।
यह भी पढे:-