HMA Agro Listing News: शेयरमार्केट में अपनी धमाकेदार एंट्री करते ही शेयर ने बूम कर दिया है। इस शेयर की लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर होते ही 7 प्रतिशत का प्रीमियम भाव हो चुका है। लिस्टिंग के दिन ही इस शेयर ने निवेशकों को 7 प्रतिशत प्रॉफ़िट देकर खुश किया है।
इस शेयर का इश्यू की हुई किंमत 585 रुपये प्रति शेयर पर थी, जो अब मंगलवार को लिस्टिंग के दिन ही बीएसई पर 615 और एनएसई पर 625 रुपये प्रति शेयर हो चुका है। एनएसई पर इस शेयर ने 7 प्रतिशत के भाव पर लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग के बाद पहले ही दिन इस शेयर मे अच्छी खासी तेजी देखने की मिल रही है।
इश्यू होने के बाद इस शेयर का रिस्पॉन्स ज्यादा खास देखने को नहीं मिला है। लेकिन मांग मे बादमें बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। रिटेल निवेशक इस इश्यू से दूर ही रहे है और उनका 96% हिस्सा ही भरा हुआ था। NII का हिस्सा 2.97 गुण और QIB का 1.74 गुना हिस्सा भरा था। बाकी बड़े निवेशकों की वजह से इश्यू के आखिरी दिन में 1.62 गुण हिस्सा भर गया था।
इश्यू का प्राइस बैंड 585 रुपये पर था। मीडिया रेपोर्ट्स के अनुसार पहले दिन इसने मार्केट में तेजी दिखाकर 40 रुपये प्रति शेयर बढ़ गया। जो 6 से 7 प्रतिशत का प्रीमियम होता है।
यह HMA Agro कंपनी फ्रोजन मीट के प्रोडक्ट मे काम करती है। इस कंपनी ने हाल ही में अपना कदम बासमती चावल और फ्रोजन फिश के क्षेत्र मे रखा है। यह कंपनी ज्यादातर एक्स्पोर्टस का बिजनेस करती है। फाइनेंशियल ईयर 2022 में इस कंपनी नें अपने बिजनेस के इनकम का 90 प्रतिशत का हिस्सा एक्सपोर्ट कीया था।
यह भी पढे:-
- टाटा ग्रुप के इस शेयर को एक्सपर्ट ने दिया 670 रुपये का टारगेट
- इस कंपनी का IPO आज हुआ मार्केट में ओपन, ग्रे मार्केट में भाव 102 रुपये
- 35 रुपये का शेयर बन गया 3500 रुपये का, 10000% जबरदस्त रिटर्न
- इस कंपनी ने दिया 3 साल में 5,630% रिटर्न
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।