Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

HDFC-HDFC Bank Merger: ग्राहको पर होगा महाविलय का सीधा असर, यह 6 बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे

HDFC-HDFC Bank Merger: प्राइवेट सैक्टर का सबसे बड़ा एचडीएफ़सी बैंक और एचडीएफ़सी लिमिटेड मे कुछ बदलाव होने की वजह से इस महाविलय का असर ग्राहको पर देखने को मिलेगा। एचडीएफसी बँक और एचडीएफसी लिमिटेड यह दोनों कंपनी एक ही समूह की है और इसके ग्राहक भी बहुत है। एचडीएफ़सी बैंक के ग्राहको के लिए ज्यादा बदलाव नहीं होंगे पर इसका असर एचडीएफ़सी लिमिटेड के ग्राहको पर देखने को मिलेगा।

एचडीएफसी मिलटेड के चेयरमैन दीपक पारेख के मुताबिक अब एचडीएफ़सी बैंक के जितनी भी ब्रांच है उन सभी को एचडीएफ़सी लिमिटेड की सेवाए मिलती रहेगी। बैंक मे होम लोन के लिए नई व्यवस्था बनेगी। एचडीएफ़सी बैंक मे क्रेडिट कार्ड, कार लोन, बिजनेस लोन, पर्सनल लोन, आदि जैसे सभी सुविधाए अब एचडीएफ़सी लिमिटेड के ग्राहक भी उठा पाएंगे। तो चलिये जानते है एचडीएफ़सी मे होने वाले छह बदलाव के बारेमे।

#1 एफ़डी पर मिलेगा बीमा

अब एचडीएफ़सी लिमिटेड के ग्राहको को एफ़डी का पैसा वापस लेने के लिए और ब्याज दर पर जमा की हुई राशि को एचडीएफ़सी बैंक के साथ नवनीकृत करने का ऑप्शन मिल सकता है। इससे आपका पैसा सुरक्षित रहेगा और इससे डीआईसीजीसी के तहत एफ़डी पर 5 लाख तक का बीमा मिल सकता है।

#2 25 के बदले 42 शेयर दिये जाएंगे

एचडीएफ़सी लिमिटेड कंपनी के वाइस चेयरमैन और मुखी कार्यपालक अधिकारी केकी मिस्त्री ने बताया की एचडीएफ़सी लिमिटेड के सारे शेयर 13 जुलाई को शेयर स्टॉक एक्स्चेंज से हटा दिये जाएंगे और इसके जगह शेयर ट्रेडिंग एचडीएफ़सी बैंक के शेयर चालू होगी। ऐसे मे जिसके पास भी एचडीएफ़सी लिमिटेड के 25 शेयर होंगे तो उनको इसके बदले एचडीएफ़सी बैंक के 42 शेयर दिये जाएंगे। इसका ऐलान विलय के बाद किया जाएगा।

#3 म्यूचुअल फ़ंड मे हिस्सेदारी का घट होना

सेबी के नियम है की एक म्यूचुअल फ़ंड योजना मे एक ही कंपनी 10 फीसदी से ज्यादा निवेश नहीं कर सकती है। इसीलिए एचडीएफ़वी बैंक और एचडीएफ़सी लिमिटेड कंपनी की दोनों की संयुक्त हिस्सेदारी सिर्फ 10% तक ही हिस्सेदारी होगा।

#4 कर्मचारियो छटनी नहीं की जाएगी

एचडीएफ़सी के चेरमेन दीपक पारेख ने बताया है की जिन कर्मचारी की उम्र 60 साल के नीचे है वो बैंक मे शामिल रहेंगे। इसके साथ ही उन कर्मचारी का वेतन मे भी कमी नहीं की जाएगी। यह कर्मचारी बैंक मे लोन बाटने के साथ बैंक की कुछ और जिम्मेदारिया संभालेंगे।

#5 बदल जाएगी एफ़डी की ब्याज दरे

जिन लोगो ने एचडीएफ़सी लिमिटेड मे एफ़डी मे निवेश किया है उनकी ब्याज दरों मे बदल हो सकता है। दोनों कंपनी के अलग अलग ब्याज दर अलग अलग है।

#6 होम लोन के लिए होंगे नये नियम लागू

आरबीआई के नियमोनुसार बँक के संपूर्ण लोन इक्स्टर्नल बेंचमार्क रेट के आधार पर तय किया जाता है। बँक और गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों के लिए आवास लोंन के रुल्स मे अंतर होता है। यह रूल एचडीएफसी लिमिटेड पर भी लागू होगा। अगर बँक होम लोन की ब्याज दर घटाता है तो उसका फायदा एचडीएफसी लिमिटेड के ग्राहकों को भी होगा।

यह भी पढे:-

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment