HDFC-HDFC Bank Merger: एचडीएफसी डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प और एचडीएफसी बैंक इन दोनों का 1 जुलाई 2023 को विलय हो चुका है। इस विलय की के एचडीएफसी का मार्केट कैप के यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बँक हुआ है। इसकी 13 जुलाई की रिकार्ड डेट निर्धारित की है।
एचडीएफसी बँक ने एचडीएफसी के फ्लेक्स को बदल दिया है और एचडीएफसी साइनेज फ्लेक्स को राष्ट्रीय ध्वज के जैसे ही सम्मान के साथ फोल्ड किया गया है। ऐसे एचटी पारेख मार्ग, चर्चगेट मुंबई में एचडीएफसी ग्रुप के बर्थ प्लेस रैमन हाउस मे रात के 11:30 बजे से 12:30 बजे के बीच किया गया था।
फ़ाईलिंग के अनुसार बँक ने 13 जुलाई 2023 को एचडीएफसी निवेशकों के लिए शेयर आवंटन निर्धारित करेगा। इसके साथ ही 12 जुलाई 2023 को एचडीएफसी के नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर के बँक मे ट्रांसफेर किए जाएंगे।
अब बात आई की शेयरहोल्डर्स का क्या होगा, तो बता दे की एचडीएफसी के 25 शेयर के बदले एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर दिए जानेवाले है।
यह भी पढे:-
- वेदांता कंपनी बेचेगी अपना यह बिजनेस, इसका सीधा असर शेयर पर होगा
- 15 रुपये का शेयर हुआ 528 रुपये का, भाव रिकार्ड हाई पर
- 1 साल मे पैसा डबल, 900% बढ़ी कंपनी की कमाई, शेयर के दाम 10 रुपये से कम
- इस कंपनी ने दिया 3 सालों मे 341% का रिटर्न
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।