Stock To Buy: एचडीएफसी बैंक के शेयर फिलहाल अपने 52 हफ्ते के लो के काफी करीब पहुच चुके है, जो 1448.75 रुपये का लेवल है। आज इस प्राइवेट बैंक के शेयर 1473.45 रुपये पर ओपन होकर 1478.45 रुपये पर पहुचे थे और फिरसे गिरकर अब 1467.25 रुपये पर आ चुके है, जो 1448 रुपये के लेवल के काफी करीब है। या लेवल पिछले साल 28 अक्टूबर 2022 का है। अब आइए जानते है एक्सपर्ट इस शेयर के लिए क्या राय दे रहे है और खरीदे या नहीं इसके बारे में।
एचडीएफसी बैंक के शेयरों के बारेमे बात की जाए तो यह इस साल 2023 की शुरुवात से अबतक 10 प्रतिशत तक गिर चुका है। वही पिछले एक साल के दौरान इसने 1 प्रतिशत का रिटर्न भी दिया है।
बैंक के दूसरे तिमाही में नेट प्रॉफ़िट 15,976 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 10,606 करोड़ रुपये था।
एक्सपर्ट का कहना है?
शेयर मार्केट के एक्सपर्ट की माने तो एचडीएफसी बैंक का स्टॉक के लेवल 1450 रुपये देखने को मिल रहे है, उसके बाद 1430 रुपये और बादमे 1380 रुपये के लेवल है। अब यह काफी कमजोर दिखाई दे रहा है।
आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के बड़े टेक्निकल एक्स्पर्ट्स, जिगर एस पटेल कहते है की, यह स्टॉक 1450-1430 रुपये समर्थन है, जिसमे सपोर्ट 1500 रुपये के करीब देखा जा रहा है।
इसके अलावा प्रभुदास लीलाधार के टेक्निकल एक्स्पर्ट्स शिजू कथुपलक्कल का कहना है की यह 1500 के लेवल के नीचे जाकर कमजोर हो चुका है। इसका अगला सपोर्ट 1380 रुपये बताया जा रहा है, इसके आगे 1540 से 1560 रुपए के बीच में बढ़ने का अंदाजा लगाया जा रहा है।
यह भी पढे:-
- सरकारी कंपनी का शेयर ₹1224 के भाव से ₹60 पर आया, बंद होने की न्यूज से मची निवेशकों के बीच खलबली
- 54 रुपये से 110 रुपये के पार पहुचे इलेक्ट्रिक केबल बनाने वाले कंपनी के शेयर
- टाटा कंपनी ने खरीद लिए इस कंपनी के 97 लाख शेयर, खबर सुनते जो शेयर बना रॉकेट
- इस कंपनी के शेयर ने दिया 3 महीनों में 50% का रिटर्न, प्रमोटर्स ने की जबरदस्त खरीदारी
- KEI Industries के कमाल के शेयर ने 1 लाख के बना दिए 2 करोड़ रुपये, कभी 8 रुपये पर था भाव
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।