Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Gujrat Gas के लिए आई सकारात्मक खबर, देखते ही देखते शेयर की रफ्तार हुई तेज

Gujrat Gas Share News: अगर आपके पोर्टफोलियो में गुजरात गैस कंपनी का शेयर है या खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए एक अच्छी खबर आई है। प्रोपेन पर सरकार ने इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने की खबर आने से Gujrat Gas के शेयर तेजी से दौड़ने लगे है। इसके अलावा इस गैस की कीमतों मे भी आगे कमी आने की संभावना है।

मार्केट चालू होने के कुछ देर बाद इस Gujrat Gas के शेयर में 2.75 प्रतिशत से भी ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। यह इसीलिए हुआ है,क्युकी सरकार ने अब इंडस्ट्रियल गैस के तौर पर उपयोग होने वाले प्रोपेन के लिए इम्पोर्ट ड्यूटी को बढ़ा दिया है, जिसकी वजह से अब प्रोपेन पर इम्पोर्ट ड्यूटी 19.25 प्रतिशत की हो चुकी है।

प्रोपेन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिर गई थी, जिसकी वजह से सरकार ने इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का फैसला किया है। नैचुरल गैस और प्रोपेन पर जो टैक्स लगता है उसका संतुलन बढ़ाने के लिए सिटी डिस्ट्रीब्युशन गैस कंपनियों ने इसके लिए सरकार से मांग की थी।

इम्पोर्ट ड्यूटी के लागू होने के पहले प्रोपेन गैस की किंमत 32-32 रुपये प्रति scm है। इस वक्त Gujrat गैस ने 38.6 रुपये प्रति scm पर कीमतों को तय किया ठा। अब इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का बाद प्रोपेन का भाव जुलाई 2023 मे 450 डॉलर प्रति टन है जो घटकर अगस्त मे 400 डॉलर प्रति टन पर हो सकता है।

एनालिस्ट ने कहा है की हाल ही मे लिया हुआ यह सरकार का फैसला Gujrat Gas के लिए सकारात्मक मान रहे है।

यह भी पढे:-

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment