Vadilal Industries Share Price: आज हम आपको ऐसे आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी के बारेमे बताने वाले है, जिसके लिए एक अच्छी खबर आई है। इस खबर को सुनते ही शेयर रॉकेट बन चुके है और 15 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। हम बात कर रहे है वाडीलाल इंडस्ट्रीज के शेयर के बारेमें, जिसके शेयर में अचानक से तेजी आई और यह 15 प्रतिशत उपर चढ़ गया है। आज यह शेयर एनएसई पर 2830 पर खुला और अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल 3294.65 रुपये पर पहुच चुका है।
बेन कैपिटल द्वारा दोनों कंपनियों में नियंत्रण हिस्सेदारी खरीदने के लिए प्रमोटर्स के साथ बातचीत की खबर आने की वजह से शेयर में तेजी देखने को मिली है। रेपोर्ट्स के मुताबिक बेन कैपिटल वाडीलाल के सभी यूनिट्स को एक यूनिट में मर्ज करने के फैसले पर विचार कर रहे है।
सीएनबीसी के रिपोर्ट्स से पता चला है की, सबसे पहले वाडीलाल में हिस्सेदार खरीदने की पेशकश की गई थी, पर बादमें प्रमोटर्स के विवाद के वजह से हिस्सेदारी की बिक्री में थोड़ा वक्त लगा। रिपोर्ट्स मे कहा है की इस इंडस्ट्रीज ने प्रमोटर्स से ब्रांड को खरीदने के लिए अपने इन्वेस्टर्स की मंजूरी ली थी।
कंपनी की बात करे तो कंपनी आइसक्रीम के अलावा और भी बहुत चीजे बनाती है।वाडीलाल इंडस्ट्रीज यह एक फूड एंड बेवरेज कंपनी है। यह अपने कंपनी में आइसक्रीम, फ्रोजन डेजर्ट, फ्लेवर्ड मिल्स और अन्य डेयरी प्रोडक्टस बनाने का काम करती है। यह कंपनी फ्रोजन फ्रूट, पल्प, सब्जी, आदि जैसे चीजों का निर्यात करती है।
यह भी पढे:-
- लो भाई, आ गई रोड के साथ-साथ हवा में भी उड़ने वाली कार, मात्र 12000 रुपये में करे बुक
- 64 रुपये पर लॉन्च हुआ था इस कंपनी का IPO, अब 258 रुपये चढ़ गया भाव
- यह कंपनी देगी हर 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर, जानिए कब है रिकॉर्ड डेट
- कपड़ा, कागद बनाने वाली कंपनी का 80 पैसे का शेयर 33 रुपये पर चढ़ गया
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।