Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein: सुमित सिंह, भविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर सीरियल गुम है, किसी के प्यार मे की कहानी लोगों को बहुत पसंद आती है। इस सीरियल की कहानी बहुत दिलचस्प होने की वजह से लोग इसे बहुत देखना पसंद करते है। स्टार प्लस की इस सीरीअल मे शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा अपना अच्छा किरदार निभा रहे है। पिछले एपिसोड की बात करे तो उसमे दिखाया गया है की, रवि अब निशान को अपना बीता हुआ कल का सच बताने वाला है। सवी चिकनी चमेली गाने पर डांस करते हुए नजर आती है, जिसे देखकर लड़के झूम उठते है।
सीरियल की शुरुवात होती है तब दिखाया जा रहा है की सवी का डांस होने के बाद समर्थ के पिता को सवी पर ग़ुस्सा आता है और वो उसे ग़ुस्से मे बदतमीज कहते है। उसके जवाब मे सवी कहती की गए जैसी बीवी लाकर उसपर अपना रौब जमाने को आप समझदार कहते है। ऐसे सवी उनको जवाब मे बहुत कुछ कहने लगती है। इसी वजह लड़के वाले सवी का रिश्ता ठुकरा देते है पर समर्थ उसके साथ शादी के लिए हा कहता है।
समर्थ अपने पिता के साथ जिद्द करने लगता है की सवी के साथ शादी करनी है। पर सवी को समर्थ के साथ शादी करने के लिए उसके पिता उसके सामने एक शर्त रखते है, की सवी को यह फालतू आदते छोड़नी होगी।
सीरियल गुम है किसी के प्यार मे आगे के एपिसोड मे दिखाया जाएगा की ईशान अपने मा ईशा के बारेमे रवि को बताने जा रहा है। ऐसे में ईशान को अचानक से रोना आता है और उसी वक्त उसको सवी उसको गले लगाकर संभालने लगती है। दोनों नाचते है तब अचानक से रवि का पैर पत्थरों से टकरा जाता है। फिर ईशा उसे अपने बाहों मे संभालने लगती है। Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein
यह भी पढे:-