Suzlon Energy Share: आज हम आपको ऐसे कंपनी के बारेमे बताएंगे, जिसके शेयर 5 रुपये से चढ़कर 17 रुपये के लेवल पर पहुच गए है। यह कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (Suzlon Energy Share) है, जो अब बहुत फोकस मे है। शुक्रवार को इस कंपनी को गुजरात की तरफ से एक और ऑर्डर मिल चुका है। इस कंपनी को गुजरात मे केपी ग्रुप के तरफ से 47.6 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने कितने का ऑर्डर मिला है, उसका खुलासा नहीं किया है। इसके साथ ही कंपनी के शेयर की बात करे तो शुक्रवार को 17.70 रुपये के भाव पर बंद हुए है।
यह परियोजना भडुच जिले मे वागरा मे होने वाली है। यह परियोजना 2024 मे चालू होने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे 36,000 घरों मे लगाने वाली है। कार्बन उत्सर्जन मे 1.42 लाख तक की कमी आएगी।
Suzlon Energy Limited ने पिछले तीन वर्षों का 48.91% का लाभ हुआ है। इस साल मे इस शेयर ने 204.12% का रिटर्न दिया है। इस वक्त 5.82 रुपये से उपर चढ़कर 17.70 रुपये तक पहुच गया है। एक्सपर्ट ने इस शेयर के बारेमे बुलिश है। एक्स्पर्ट्स ने 22 रुपये का शेयर का टारगेट दिया है।
यह भी पढे:-
- टायर बनाने वाली यह कंपनी देगी 1 शेयर पर 169 रुपये का डिविडेंड़
- इस शेयर के होंगे 10 टुकड़े, रिकार्ड डेट 20 जुलाई के पहले, किंमत है 100 रुपये से कम
- इस कंपनी को मिल रेलवे से बड़ा ऑर्डर, अब शेयर रुकने का नाम नहीं ले रहे
- इस कंपनी के IPO ने तोड़ दिए सारे रिकार्ड, 133 गुना हो चुके है सबस्क्राइब
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।