Dividend Stock: आज हम आपको ऐसे कंपनी के शेयर के बारे मे बताने वाले है, जो टायर बनाती है और बहुत फेमस कंपनी है। हम बात कर रहे है MRF Ltd कंपनी के शेयर के बारेमे। यह शेयर अगले हफ़े एक्स डिविडेंड़ स्टॉक के तौर पर ट्रेड करने वाला है। इस कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे के बाद ही डिविडेंड़ देने की घोषणा की थी। जो भी योग्य निवेशक है उनको कंपनी ने 1 शेयर पर 169 रुपये का डिविडेंड़ देने का ऐलान किया है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1,02,300. रुपये के भाव पर थे।
MRF Ltd कंपनी के शेयर ने शेयर बाजारों की दी हुई जानकारी के मुताबिक 3 मई 2023 को हुई कंपनी की बोर्ड मीटिंग मे 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर कंपनी 1690 प्रतिशत का डिविडेंड़ देने वाली है। जिससे निवेशक को हर एक शेयर पर 169 रुपये का डिविडेंड़ मिलेगा। MRF Ltd कंपनी ने डिविडेंड़ देने के लिए 20 जुलाई 2023 को रिकार्ड डेट तय की है।
MRF Ltd के शेयर बीते हुए एक महीने मे 2 प्रतिशत उपर चढ़े है। इसके साथ ही एक बीते हुए एक साल की बात करे तो पोजिशनल निवेशकों को 23 फीसदी का मुनाफा हुआ है। MRF Ltd के शेयर के 52 हफ्ते के हाई की बात करे तो 1,04,494.95 रुपये प्रति शेयर है। इसके साथ ही बता दे की यह भारतीय शेयर बाजार मे यह सबसे ज्यादा महेंगा शेयर है।
यह भी पढे:-
- इस कंपनी के IPO ने तोड़ दिए सारे रिकार्ड, 133 गुना हो चुके है सबस्क्राइब
- इस शेयर के होंगे 10 टुकड़े, रिकार्ड डेट 20 जुलाई के पहले, किंमत है 100 रुपये से कम
- इस कंपनी को मिल रेलवे से बड़ा ऑर्डर, अब शेयर रुकने का नाम नहीं ले रहे
- ये कमाल शेयर 18 रुपये से पहुचा 744 रुपये पर, 1 लाख के बना दिए 40 लाख
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।