Dividend Stock: आज हम आपको ऐसे कंपनी के बारेमें बताने वाले है, जो हर एक शेयर पर 7 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। तो हम बात कर रहे है हिन्दुस्थान जिंक लिमिटेड कंपनी के बारेमे, जो वेदांता कंपनी की सहाय्यक कंपनी है। कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए अपने शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड़ देने का ऐलान किया है। इसकी रिकार्ड डेट 15 जुलाई 2023 को तय की हुई है।
आपको बता दे की हिन्दुस्थान जिंक लिमिटेड कंपनी सबसे ज्यादा डिविडेंड़ देने वाले शेयरों में से एक है। इस कंपनी ने इस साल ही आने शेयरधारकों को जनवरी में 13 रुपये प्रति शेयर और मार्च महीने में 26 रुपये प्रति शेयर देने का ऐलान किया था। यानि की 2023 में इस कंपनी ने 46 रुपये (13+26+7) प्रति शेयर देने की घोषणा की है।
कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे की बात करे तो कंपनी ने 12 प्रतिशत किन गिरावट आई थी, जिसमे 2583 करोड़ रुपये रह गया। इसके साथ ही कंपनी के बिक्री में भी गिरावट 8509 करोड़ रुपये हो गई। Hindustan Jink Share प्राइस अभी 340.50 रुपये का है।
यह भी पढे:-
- इस कंपनी के शेयर में आई एक साल में 230% की तेजी, 5 रुपये से पहुचा 18 रुपये
- बॉयो फ्यूल ने इंडियन ऑइल के साथ हाथ मिलाते ही प्राज इंडस्ट्रीज के शेयर रॉकेट की तरह भाग रहे है
- 7 महीने में 438 रुपये से 860 रुपये पार Paytm का शेयर
- इस कंपनी के IPO ने 1.28 लाख के बना दिए 12.88 लाख
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।