Bonus Share 2023: आज हम आपको ऐसी कंपनी के बारेमें बताने वाले है, जो अपने निवेशकों को 1 शेयर के बदले एक बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही अपने निवेशकों को 6 रुपये का डिविडेंड़ भी देने जा रही है। हम बात कर रहे है थंगमायिल ज्वेलरी शेयर (Thangmayil Jwellery Share) के बारेमे, जिसने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
पिछले तीन सालों में यह स्माल कैप ज्वेलरी स्टॉक 225 रुपये से उपर चढ़कर 1655 रुपये के लेवल पर पहुचा और अपने निवेशकों को 650 प्रतिशत का एक तगड़ा रिटर्न दिया है। अब इस शेयर के बारेमे एक अच्छी खबर सामने आई है। यह कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस के साथ ही डिविडेंड़ भी देने जा रही है।
इस Small Cap कंपनी ने 1:1 के रेशीयो से अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है और इसकी जारी करने की रिकार्ड डेट 17 जुलाई 2023 को है। इसके साथ ही यह कंपनी अपने शेयरधारको को 6 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड़ (Dividend) भी देने का ऐलान किया है।
सालाना आम बैठक में 1:1 रेशीयो के हिसाब से बोनस शेयर देने के लिए मंजूरी मिल चुकी है। यह बैठक बोर्ड निदेशकों ने 5 जुलाई 2023 को आयोजित की थी। जिसमे सेबी के विनियम 2015 के अनुसार 17 जुलाई 2023 को Bonus Share 2023 जारी करने की रिकार्ड डेट तय की गई है।
यह भी पढे:-
- आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी के लिए आई अच्छी खबर, 15 फीसदी उछलकर शेयर बन गए रॉकेट
- लो भाई, आ गई रोड के साथ-साथ हवा में भी उड़ने वाली कार, मात्र 12000 रुपये में करे बुक
- 64 रुपये पर लॉन्च हुआ था इस कंपनी का IPO, अब 258 रुपये चढ़ गया भाव
- यह कंपनी देगी हर 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर, जानिए कब है रिकॉर्ड डेट
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।