Bonus Share News: बहुत से शेयर मार्केट के निवेशक बहुत से कंपनी मे निवेश करते है। ऐसे बहुत सी कंपनियां है जो अपने निवेशकों को बोनस शेयर और डिविडेन्ड देती है। उनमे से ही एक कंपनी है कामधेनु वेंचर्स (Kamdhenu Ventures Ltd) के बोर्ड ने अपने निवेशकों को 1 पर 1 बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इसके लिए कंपनी ने 1:1 रेशीयो के हिसाब से बोनस शेयर देने के लिए मंजूरी दी है।
इसका मतलब यह हुआ की अब कामधेनु वेंचर्स लिमिटेड कंपनी के शेयर जीन निवेशकों के पास है उनको अब 1 शेयर के बदले 1 शेयर दिया जाएगा। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी मे कहा की बोर्ड ने शेयरधारकों द्वारा रिकार्ड तिथि के मुताबिक रखे हुए मौजूदा इक्विटी शेयर के लिए 5 रुपये का एक बोनस इक्विटी शेयर जारी करने की विनंती की है। बोनस इश्यू के संबंध मे जो भी इस कंपनी के शेयरधारक की एलिजबिलिटी तय करें करने की रिकार्ड डेट के बारेमे जल्द ही सूचित किया जाएगा।
जैसे ही इस कंपनी के बोनस शेयर का ऐलान हुआ तो इस घोषणा के बाद इस कंपनी के शेयर एनएसई पर 11% की तेजी देखने को मिली है। इस कंपनी का शेयर प्राइस 277.80 रुपये पर ट्रैड कर रहा है।
कंपनी बोनस शेयर क्यू देती है
कंपनी बोनस शेयर देने का ऐलान इसीलिए करती है ताकि स्टॉक की लीक्वीडीटी बढ़ सके और इसके साथ ही निवेशकों के स्टॉक को किफायती बना सके। ऐसा करने का एक ही उद्देश्य होता है की स्टॉक की किंमत कम हो जाए। इसीलिए कंपनी अपने शेयरधारकों के बोनस शेयर जारी करती है।
कंपनी के बारेमे जानकारी
कामधेनु वेंचर्स कंपनी यह डेकोरेटिव पेंट प्रोडक्ट बनाती है। इसके प्रोडक्ट की पेशकश मे आंतरिक और बाहरी इमल्शन, पानी आधारित और साल्वन्ट प्राइमर, लकड़ी की फिनिश, सिंथेटिक और जीपी इनेमल, एल्युमिनियम पेंट और टेक्सचर्ड, ऐक्रेलीक् डिस्पेंटर और डिजाइनर फिनिश शामिल है।
यह भी पढे:-
- Bandhan Bank का डिविडेंड 67% तक बढ़ सकता है, 50 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के साथ Axis Bank दूसरे नंबर पर
- HDFC-HDFC Bank Merger: ग्राहको पर होगा महाविलय का सीधा असर, यह 6 बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे
- आ रहा है 19 साल बाद टाटा की कंपनी का IPO, सेबी से मिली मंजूरी
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।