Bonus Share: आज हम आपको ऐसे 4 कंपनियों के बारेमे बताने वाले है, जो इस हफ्ते बोनस शेयर देने जा रही है और इसी हफ्ते बोनस शेयर के लिए रिकार्ड डेट तय की गई है। जीन निवेशकों के पास इन 4 कंपनियों के शेयर होंगे उनको कंपनी के रेशीयो के हिसाब से बोनस शेयर दिए जाने वाले है। यह बोनस शेयर बिल्कुल फ्री मे मिलेंगे, इसके लिए निवेशकों को कोई ज्यादा का पेमेंट करने की आवश्यकता नहीं होगी। तो चलिए जानते है पूरी डिटेल्स।
#1 Gold Star Power
हम आपको बता दे की गोल्ड स्टार पावर कंपनी ने अपने निवेशकों को 1:1 रेशीयो के हिसाब से बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। जिनके निवेशकों के पास इस कंपनी के शेयर रिकार्ड डेट तक रहेंगे उनको कंपनी के बोनस शेयर दिए जाएंगे। उनको हर एक शेयर पर एक ज्यादा का बोनस शेयर दिया जाएगा। इस कंपनी ने बोनस शेयर देने के लिए 19 जुलाई 2023 को रिकार्ड डेट तय की है।
#2 Thangamayil Jewellery
इस कंपनी की 5 जुलाई मे बोर्ड बैठक हुई थी, जिसमे कंपनी ने 1:1 रेशीयो के हिसाब से बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी ने बोनस शेयर देने के लिए 17 जुलाई 2023 की रिकार्ड डेट तय की है। इस स्टॉक ने पिछले कुछ समय मे मल्टीबैगर रिटर्न देकर मालामाल किया है और अब 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर देने का फैसला लिया है। पिछले 3 साल मे इस कंपनी ने 650% प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
#3 Anmol India
अनमोल इंडिया ने 18 जुलाई 2023 को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। अनमोल इंडिया कंपनी अपने निवेशकों को 4:1 रेशीयो के हिसाब शेयर देने का ऐलान किया है। यह कंपनी अपने निवेशकों 1 शेयर के बदले 4 शेयर देने का फैसला किया है। पीछले 6 महीनों मे इस शेयर ने 50 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न देकर मालामाल किया है।
#4 Leading Leasing Finance & Investments
इस कंपनी की बात करे तो कंपनी ने 20 जुलाई को एक्स-बोनस डेट तय की है। यह कंपनी भी 1 शेयर 1 बोनस शेयर मतलब 1:1 रेशीयो के हिसाब से बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। शुक्रवार को इस कंपनी के शेयर 6.28 रुपये के लेवल पर बंद हुए।
यह भी पढे:-
- टायर बनाने वाली यह कंपनी देगी 1 शेयर पर 169 रुपये का डिविडेंड़
- इस कंपनी के IPO ने तोड़ दिए सारे रिकार्ड, 133 गुना हो चुके है सबस्क्राइब
- इस शेयर के होंगे 10 टुकड़े, रिकार्ड डेट 20 जुलाई के पहले, किंमत है 100 रुपये से कम
- इस कंपनी को मिल रेलवे से बड़ा ऑर्डर, अब शेयर रुकने का नाम नहीं ले रहे
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।