Bigg Boss OTT 2: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन को चालू हुए दो हफ्तों से भी ज्यादा जा समय हो चुका है। इस शो में टास्क के साथ एक दूसरे की लढाईया भी देखने को मिलती है। लेकिन इन सभी में कोण किसका दोस्त है और कोण नहीं यह पता नहीं चला है। इसके बीच अब दो ऐसे ककंटेस्टंट है जिनके बीच धीरे धीरे नजदीकिया बढ़ी है। इन दोनों की नजदीकिया देख फैंस के साथ घरवाले भी हैरान है। इस शो में फलक नाज और अविनाश सचदेव पास पास आ रहे है और इन दोनों के बीच कुछ तो खिचड़ी पक रही है।
हम बताने चाहते है की जिओ सिनेमा का सोशल अकाउंट पर हाल ही में बिग बॉस ओटीटी का प्रोमो सामने आया है, जिसमे दिखाया है की पहली बार शो के कंटेस्टंट के बीच लड़ने की जगह एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे है। इस मस्ती में अविनाश सचदेव और फलक नाज में नजदीकिया बढ़ती दिखी है, जिसमे दोनों बहुत मस्ती करते हुए नजर आ रहे है। जो आप नीच डीए हुए विडिओ में देख सकते है।
अविनाश सचदेव और फलक नाज बिग बॉस ओटीटी 2 पर ही आकर इन दोनों में अच्छी दोस्ती हुई है। दोनों जब घर में अपना पहला कदम रखा था तब सभी इन दोनों को एक मजबूत कंटेस्टेंट मान रहे थे, पर अब दोनों ही अब अपना गेम खोते दिख रहे है। फलक को सलमान खान ने गेम को ठीक से खेलने को कहा है और अविनाश को भी सही समय पर अपना आवाज उठाणे को कहा है।