Big Boss 17 Elimination: इस सीजन के पहले वीकेंड के वार में एलिमिनेशन में 3 प्रतियोगी के नाम शामिल थे, जिनमे नाविद सुले, मनारा चोपड़ा और अभिषेक कुमार को घर से बाहर निकाला जाने वाला था। इसके साथ सलमान खान ने बिग बॉस 17 के घर में सभी के साथ नवरात्रि मनाया और उन्होंने एक ट्विस्ट का भी खुलासा कर दिया है, जो उनके लिए सरप्राइज था।
इस नवरात्रि स्पेशल एपिसोड में मेहमान के तौर पर कुछ सेलेब्रिटी भी शामिल हुए, जिनमे कंगना रनौत, कणिका मान, गिप्पी ग्रेवाल और विशाल आदित्य सिंह थे। यह सभी होस्ट के साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आए।
ट्विस्ट का हुआ खुलासा
अब एलिमिनेशन के ट्विस्ट की बात करे तो उन्होंने घोषणा करते हुए कहा की नाविद और मनारा में से सिर्फ एक ही घर से बेघर होगा। इसीके साथ होस्ट ने वोट के आधार पर इसका अनाउन्स किया और मनारा को शो मे रखा और नाविद सुले को एलिमिनेट किया। इसके बाद फिरसे होस्ट ने कहा की वो सभी के साथ मस्ती कर रहे है, इस हफ्ते में कोई भी एलिमिनेशन नहीं होने वाला है।
रखा गया नो एलिमिनेश वीक
इस हफ्ते नो एलिमिनेशन वीक रखने की वजह का खुलासा करते हुए सलमान खान ने कहा की बिग बॉस 17 में नवरात्रि का फेस्टिवल मनाया जा रहा है तो इस शुभ अवसर पर यह नो एलिमिनेशन वीक रखा गया है। इसीके साथ किसी को भी इस वीक में घरसे नहीं निकाला है।
बिग बॉस 17 में है यह कंटेस्टंट शामिल
इस सीजन में 17 प्रतियोगी ने हिस्सा लिया है। इस लिस्ट में अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, नाविद सोले, मनारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, सना रईस खान, ईशा मालवीय, अनुराग डोभाल (यूके 07 राइडर), सोनिया बंसल, फिरोजा खान, जिगना वोरा, सनी आर्या, रिंकू धवन, अरुण श्रीकांत मशेट्टी, आदि कलाकार शामिल है।
यह भी पढे:-
- अनुपमा को करेगी गुरु मां बेइज्जत, सिरीयल मे आएगा नया ट्विस्ट
- अनुपमा को कसकर थप्पड़ मारेगी गुरु मां, कहानी मे आएगा नया ट्विस्ट
- लेटेस्ट एपिसोड के अनुसार अनुज पर आई बड़ी मुसीबते, अचानक से हुई अनु गायब
- लेटेस्ट अपडेट में समर्थ ने सवी के साथ शादी के लिए हा कह दी
- रेड ड्रेस में दीपिका पादुकोण ने फैंस को कर दिया दीवाना