Best Stock To Buy: आज हम आपको ऐसे शेयर के बारेमें बताने वाले है, जिनको आप इंट्रा डे मे खरीदकर जबरदस्त प्रॉफ़िट बना सकते है। पिछले 4 दिनों में सेंसेक्स में तेजी देखने को मिली है, सेंसेक्स 1500 अंक और निफ्टी 400 अंक से भु ज्यादा ऊपर चढ़ चुका है। बीते हुए 5 दिनों मने बीएसई सेंसेक्स की तेजी की वजह से शेयर मार्केट में निवेश करने वाले निवेशकों ने अच्छा प्रॉफ़िट बनाया हु और 7.90 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति बढ़ चुकी है।
विदेशी निवेशकों ने सोमवार को 1.995.92 करोड़ रुपये वैल्यू के शेयर खरीदे है, जिससे बीएसई सेंसेक्स में 270 पॉइंट ऊपर चढ़कर 65,479.05 पॉइंट ऊपर चढ़ चूकआ है। ऐसे में आप भी स्टॉक बाइ करके अच्छा मुनाफा कमाना चाहते है एक बार अपने विशेषज्ञों से अवश्य सलाह ले और बादमे विचार करे।
5 जुलाई को इंट्रा दे में चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगाड़िया ने कॉलगेट पामोलिव और विप्रो के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
कॉलगेट पामोलिव का शेयर 1700 के लेवल को तोड़के ऊपर गया है और 1705.40 के लेवल के आसपास इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है। इसका 1790 का टारगेट बताया जा रहा है और 1705.40 रुपाउए का स्टॉप लॉस लगाकर इस शेयर को खरीदा जा सकता है।
इसके अलावा विप्रो स्टॉक की बात करे तो यह शेयर 380 लेवल के पास धीरे धीरे बढ़ रहा है। इस शेयर को 405 रुपये का टारगेट प्राइस बताई जा रही है और करंट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी जा रही है। 395.9 रुपये पर इसको खरीदा जा सकता है और इसका स्टॉप लॉस 390 रुपये का लगा सकते है।
तकनीकी अनुसंधान गणेश डोंगरे के शेयर की बात करे तो सीपला कंपनी के शेयर के 995 रुपये के लेवल पर यह शेयर बना हुआ और यह शॉर्ट टर्म में 1030 रुपये के लेवल तक जा सकता है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1030 रुपये का है और स्टॉप लॉस 995 रुपये लगा सकते है।
इसके साथ ही पीरामल फार्मा कंपनी का शेयर की बात करे तो यह 89 रुपये का लेवल बनाया रखा है और कम समय में यह शेयर 95 रुपये तक जा सकता है। तो आप इस शेयर को 89 का स्टॉपलॉस लगाकर लंबे समय तक अपने पोर्टफोलियो में रख सकते है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 95 रुपये का है।
आईसीआईसीआई सेकुरिटीज के रिसर्च वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने सलाह दी है की यूको बैंक का शेयर को 31 का टारगेट प्राइस और 26 रुपये का स्टॉप लॉस लगाकर खरीदा जा सकता है। इसेक साथ ही टाटा स्टील को 119 का टारगेट के साथ 109 का स्टॉप लॉस लगाकर खरीदा जा सकता है।
यह भी पढे:-
- यस बैंक के शेयर में अचानक से आई जोरदार तेजी, अब क्या होगा?
- HDFC के बाद अब IDFC-IDFC Bank का होगा मर्जर
- शेयर ने की धमाकेदार एंट्री, लिस्टिंग के पहले ही दिन 585 रुपये का शेयर हुआ 625 रुपये के पार
- टाटा ग्रुप के इस शेयर को एक्सपर्ट ने दिया 670 रुपये का टारगेट
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।