Best Stock To Buy: अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते है तो आज हम आपको कुछ ऐसे बैंकिंग स्टॉक्स के बारेमें बताने वाले है, जिन्होंने 1 साल में ही छप्पड़फाड़ रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल किया है। इस बैंकिंग शेयरों की किंमत 100 रुपये से भी कम है और निवेशकों को बीते हुए एक साल में 2.50 गुना से भी ज्यादा का रिटर्न दे चुके है। तो चलिए जानते है इन Best Stock To Buy के बारेमे।
इस बैंकिंग लिस्ट में यूको बैंक (UCO Bank), यूनियन बैंक (Union Bank Of India) और आइडड़िएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank Share Price) शामिल है। इन तीनों बैंक की शेयर प्राइस 100 रुपये से कम है।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर पिछले एक साल में 34.05 रुपये से 80.65 रुपये पर पहुचा है। इसके साथ ही यूको बैंक 11.15 रुपये से सीधे 28.95 रुपये के लेवल पर पहुचा है और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 44.75 रुपये से 79.65 रुपये के लेवल पर पहुच गया है।
यूको बैंक ने 2.5 गुण कर दिया धन
यूको बैंक ने एक साल में निवेशकों का धन 2.5 गुना बढ़ाकर जबरदस्त रिटर्न दिया है। यह शेयर 6 जुलाई 2022 को 11.15 रुपये पर था जो अब बढ़कर 6 जुलाई 2023 को 28.85 रुपये पर बंद हुआ है। इस शेयर ने पकिहले एक साल में 38.15 रुपये का हाई लगाया है और 10.95 रुपये का लो को भी टच किया है। 1 साल में इसने 159 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस शेयर को खरीदने से पहले सारी जानकारी ले या अपने विशेषज्ञों से आवश्यक पूछ ले।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक शेयर प्राइस
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने भी निवेशकों को पिछले एक सालों में अच्छा रिटर्न दिया है। इस बैंक का शेयर 6 जुलाई 2023 को 34.15 रुपये पर था जो अब बढ़कर 6 जुलाई 2023 को 80.50 रुपये पर बंद हुआ है। इस शेयर का 52 हफ्ते के हाई की बात करे तो 84.50 रुपये है और 52 हफ्ते का लो 33.05 रुपये है। इसने पिछले एक साल मे निवेशकों को 136 प्रतिशत का रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है।
यूनियन बैंक के शेयर के बारेमे
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले एक साल में 128 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस शेयर की किंमत 6 जुलाई को 34.90 रुपये थे जो अब बढ़कर 6 जुलाई 2023 को 79.70 रुपये पर बंद हुए है। 52 हफ्ते का हाई की बात करे तो 96.40 रुपये है और 52 हफ्ते के लो की बात करे तो 34.55 रुपये है। बीते हुए 5 दिनों में इस शेयर ने 12 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
यह भी पढे:-
- 289.30 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलते ही शेयर रॉकेट बन गया है
- इस इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी को मिले 1000 करोड़ रुपये के ऑर्डर
- निवेशकों की हुई बल्ले बल्ले! हर शेयर पर मिलेंगे 2 बोनस शेयर, शेयरों में आया 2200% उछाल
- IEX शेयर के बारें में अच्छी खबर आई, गिरावट थमकर नया टारगेट 200 रुपये
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।