Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Top 5 Best Political Web Series: पॉलिटिक्स पर बनाई गई है ये 5 वेब सीरीज, सस्पेंस ऐसा की दिमाग घूम जाए

Top 5 Best Political Web Series: ऐसे बहुत से लोग है जिनको राजनीति में इन्टरेस्ट होता है और वह राजनीति पर आधारित मूवीज, Web Series को ढूंढते रहते है। आज हम उनके लिए ही Top 5 Best Political Web Series की लिस्ट लेकर आए है, जिनका सस्पेंस देखकर दिमाग हिल जाएगा। राजनीति की अंदर की कहानिया आमतौर पर मीडिया वाले नहीं बताते है पर ऐसी कहानिया पर्दे पर बहुत प्रसिद्ध होती है बहुत लोग देखना पसंद करते है। तो चलिए जानते है ऐसेही कुछ राजनीति की वेब सीरीज (Political Web Series) के बारेमे।

5 सबसे अच्छी राजनीति की वेब सीरीज (Top 5 Best Political Web Series)

आज हम इस लेख 5 सबसे अच्छी पोलिटिकल वेब सीरीज के बारेमे बताएंगे जो आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आसानी से देख सकते है। यह वेब सीरीज मे सस्पेंस से भरपूर और राजनीति के बारेमे दिखाया गया है। तो चलिए जानते है Top 5 Best Political Web Series के बारेमे।

#1 मिर्जापुर

सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली राजनीति वेब सीरीज (Political Web Series) है यह मिर्जापुर। इसमे उत्तरप्रदेश मे स्थित यह जिला की राजनीति और दबदबा दिखाने वाली यह वेब सीरीज मे गैंग की आपसी लढाई दिखाने वाली इस वेब सीरीज को लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया हो। इस सीरीज के अबतक दो पार्ट रिलीज हो चुके है, जिनको काफी ज्यादा पसंद कीया जा चुका है। अगर आप भी पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येन्दु शर्मा की इस वेब सीरीज को देखना चाहते है तो अमेजन प्राइम वीडियोज़ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जाकर देख सकते है।

#2 सिटी ऑफ ड्रीम्स (Top 5 Best Political Web Series)

इस राजनीतिक वेब सीरीज मे ससुराल का दोगलापन देखने को मिलता है। सिटी ऑफ ड्रीम Web Series के अबतक दो सीजन रिलीज हो चुके है। इस सीरीज सचिन पिलगांवकर, एजाज खान, अतुल कुलकर्णी अरु प्रिय बापट जैसे कलाकारो ने काम किया है। यह वेब सीरीज डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है।

#3 तांडव

इस सीरीज मे छात्र की राजनीति को दिखाया गया है, जो लोगों को बहुत पसंद आई है। इस वेब सीरीज मे सैफ अली खान और डिम्पल कपाड़िया ने काम किया है। अगर आप भी इस वेब सीरीज को देखना चाहते है तो यह अमेजन प्राइम विडिओ पर उपलब्ध है, जिसमे आप पोलिटिकल ड्रामा देख सकते है और आनंद ले सकते है।

#4 क्वीन

यह वेब सीरीज उस महिला की है जो तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री रह चुकी है और इनको देश की सबसे मजबूत महिला नेताओ मे गिना जाता है। उनके जीवन पर आधारित यह web series क्वीन बहुत अच्छी है। इस वेब सीरीज को आप MX Player ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जा सकते है।

#5 महारानी (Top 5 Best Political Web Series)

अगर आप बिहार की राजनीति के बारेमे देखना और जानना चाहते है तो महारानी वेब सीरीज (Political Web Series) को देख सकते है। इस वेब सीरीज के अबतक दो पार्ट रिलीज हो चुके है। इस सीरीज मे हुमा कुरैशी ने मुख्य किरदार निभाया है, जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया है। इस सीरीज मे दिखाया जाता है की वह एक ऐसी महिला है, जो सिर्फ घर चलाना जानती है, पर एक दिन व्याज राज्य की सीएम बनती है और राजनीति मे अपना कदम रखती है। इस सीरीज को आप सोनी लिव पर देख सकते है।

यह भी पढे:-

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment