Best Mileage Car Under 10 Lakhs: अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे है, जिसकी कीमत 10 लाख के अंदर हो और अच्छा माइलेज भी दे तो मै आपको इस Best Mileage Car Under 10 Lakhs बताने वाला हु। इसमे मै 3 ऐसी कार के बारेमे बताऊँगा जो 10 लाख के किंमत के अंदर होगी और 23kmpl का माइलेज देती हो। तो चलिए शुरू करते है।
1. Toyota Glanza
टोयोटा कंपनी की कार Toyota Glanza कार की किंमत 6.71 लाख रुपये से शुरू होकर इसके टॉप वेरिएंट्स की किंमत 10 लाख रुपये तक है। यह कार 22kmpl का माइलेज देगी। इस कार मे आपको 1497cc का इंजन और 88bhp तक की पावर देखने को मिलेगी। सेफ़्टी फीचर की बात करे तो 2 से 6 एरबैग दिए है।
2. Hyundai i20
यह कार 7.46 लाख रुपये से शुरू होती है, जिसमे 1197cc का इंजन और 118bhp की पावर मिलती है। यह कार ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिसन के साथ आती है, जो 21kmpl का माइलेज देगी। इस कार मे भी 2 से 6 एयरबैग देखने को मिलेंगे।
3. Maruti Suzuki Fronx
हाल ही मे लॉन्च हुई मारुति की Fronx कार 8.32 लाख से शुरू होकर इसका टॉप वेरिएंट्स 9.72 लाख रुपये तक मिल जाएगा। यह कार आपको 23kmpl का माइलेज देती है। इस गाड़ी के मई महीने मे लगबघ 9000 से ज्यादा यूनिट्स सेल हो चुके है।
यह भी पढे:-