आप Bandhan Bank और Axis Bank के निवेशक है तो आपके लिए खुशखबरी है। 2023-24 फाइनेंशियल ईयर मे इन दोनों बँक मे ज्यादा वृद्धि देखने का अंदाजा लगाया जा रहा है। इस साल और आने वाले सालों मे बंधन बँक की नये बिजनेसज की कमाई ज्यादा देखने की उम्मीद है। इसके साथ ही Axis Bank की भी कमाई बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
S & P Global Market Intelligence का कहना है की बंधन बँक का डिविडेंड हर साल के आधार पर 67% तक बढ़ सकता है और Axis Bank का 50 फीसदी साल दर साल डिविडेंड़ बढ़ सकता है।
HDFC और SBI बँक मे डिविडेंड़ की ग्रोथ कम रहेगी
पिछले फाइनेंशियल वर्ष मे बंधन बँक ने 241 करोड़ रुपये का डिविडेन्ड देने की घोषणा की थी। वही ऐक्सिस बँक ने 308 करोड़ रुपये डिविडेन्ड देने की घोषणा की थी। यह डिविडेन्ड 1.50 रुपये प्रति शेयर था।
अब एसएण्डपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस ने अपनी रिपोर्ट के माध्यम से बताया है लॉ बंधन बाँकड़ का डिविडेन्ड 67 फीसदी तक बढ़ सकता है। इसके अलावा ज्यादा डिविडेन्ड देने वाली HDFC Bank और State Bank Of India इस साल ज्यादा वृद्धि होने की उम्मीद नहीं जताई जा रही है।
कहा जा रहा है की एचडीएफसी बँक का डिविडेन्ड 12 फीसदी तक बढ़ सकता है और एसबीआई बँक का डिविडेन्ड 11 फीसदी तक बढ़ सकता है।
ऐक्सिस बँक के शेयर मे 1.67 फीसदी की तेजी
ऐक्सिस बँक के शेयर मे 28 जून को 1.67% तक उछाल देखने को मिला है। वही 12 बजे तक इस बँक का शेयर 976.55 रुपये पर चल रहा था। बीते हुए एक साल मे ऐक्सिस बँक ने निवेशकों को 52% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है।
बंधन बँक शेयर मे 0.42 फीसदी का उछाल
वही बंधन बँक मे भी 28 जून को तेजी देखने को मिली है। दोपहर 12 बजे इस शेयर ने 0.42% तक बढ़ोत्तरी देखने को मिली है और यह शेयर 237.30 रुपये पर था। बीए हुए एक साल मे बंधन बँक ने 14% तक गिरावट देखने को मिली है। बंधन बँक और ऐक्सिस बँक यह दोनों प्राइवेट सेक्टर के बँक है।
SBI ने 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का डिविडेंड दिया
ब्लूमबर्ग के डाटा के मुताबिक SBI बँक मे बीते हुए साल मे अपने निवेशकों को 10 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा का डिविडेन्ड बाटा है। FY23 मे एसबीआई बँक का प्रॉफ़िट 2,195 रुपये तक चला गया।
यह भी पढे:-
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।