Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Anupama Upcoming Episode: अनुपमा को करेगी गुरु मां बेइज्जत, सिरीयल मे आएगा नया ट्विस्ट

Anupama Upcoming Episode: अनुपमा सीरियल मे रोज कोई न कोई नया ड्रामा देखने को मिलता है। हमने लास्ट एपिसोड मे देखा की मालती देवी कपाड़िया हाउस आती है और अनुपमा उसके पैरों पे गिर जाती है और कहती है की मई झुकके माफी मांगती हु, पर मालती देवी उसे एक जोरदार थप्पड़ मारती है। यह देखकर अनुज ग़ुस्से मे आता है और तभी गुरु मा उसको जोरदार फटकार लगाते हुए अनुपमा और अनुज की बेइज्जती करने लग जाती है। तो चलिए अनुपमा सीरियल मे आगे क्या होने वाला है जानते है।

अगले एपिसोड मे दिखाया जाएगा की अनुपमा मालती देवी को समझा रही है की, छोटी अनु की माँ है, यह सुनकर मालती देवी भी कहती है की मैंने क्यू इसकी किंमत चुकाई है। मा होकर तू आसमान से उतरी और मुझे जमीन पर फेक दिया। वह ग़ुस्से मे अनुपमा को यह भी कह देती है की, तुमने एक गलती करके मेरी सालों की मेहनत और तपस्या को पानी मे मिला दिया है। इसके साथ ही कहने लगती है की शायद अनुज ने तुम्हें अमेरिका जाने से रोका होगा।

सीरियल के अगले एपिसोड मे यह भी दिखाया जाएगा की मालती देवी अनुज को गाली दे रही है। इसके बाद अनुपमा कहती है की वो अपने बेटी और माया के लिए घर वापस आई है। Anupama Upcoming Episode

यह भी पढे:-

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment