Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Anupama Upcoming Episode: अनुपमा शो में आने वाला है एक नया ट्विस्ट, छोटी अनु की सेहत बिगड़ने से सब हुए परेशान

Anupama Upcoming Episode: टीवी पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो अनुपमा के नए एपिसोड का इंतजार फैंस बेसब्री से करते है। सब देखना चाहते है की कब अनुपमा अपने सपनों के तरफ कदम बढ़ाएगी और अमेरिका के लिए यात्रा करेगी। अनुपमा यह सपना बहुत दिनों से अपने मन में सजाकर रखी है। अमेरिका में जाकर अनुपमा अपने सारे सपनों को पूरा करना चाहती है। लेकिन यह सब अनुपमा के लिए इतना आसान नहीं है। उसके जीवन में हमेशा ही शाह और कपाड़िया परिवार की वजह से कुछ न कुछ ड्रामा होता ही राहया है।

अब वर्तमान में अनुपमा शो के कहानी में अनु की सेहत बिगड़ते हुए दिखाया जा रहा है। इसके लिए अनुपमा खुदकों दोषी मां रही है और सोच रही है की अनु छोटी है और अपने मा के अनुपस्थिति के बिना कैसे रह पाएगी। तो चलिए जानते इस सीरीअल में आगे क्या होने वाला है इसके बारेमे।

अनुपमा में एक नया ट्विस्ट आने वाला है। हाल ही में दिखाया गया एपिसोड में हमने देखा की अनुपमा छोटी अनु के बीमार होने का पता लगाने के लिए कपाड़िया निवास में जाती है। बच्चे को आराम करने देती है और जाती है। अनुज कपाड़िया बहुत उदास दिखाई देता है। फिर वह चोटी को परेशान ना करे इसीलिए मालती देवी को बुलाता है। फिर अपना बैग खाली करने के लिए वापस जाने लगती है। आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे की मालती देवी, अनुपमा और नकुल के साथ गुरुकुल में है।

फिर हम देखते है की मालती देवी अनुपमा को सीधे ताना देती है और कहती है की, ‘जब भी कोई व्यक्ति उड़ने की कोशिश करता है, तो गुरुत्वाकर्षण की शक्ति उसे नीचे की तरफ खींच लेती है।’ इसके बाद नकुल बताता है की फ्लाइट के लिए अब 7 घंटे का टाइम बाकी है। एक बार फिरसे अनुपमा प्रॉब्लेम मे फस जाती है। हम यह भी देखते है की छोटी अनु की सेहत बिगड़ने लगती है, जिसकी वजह से सारे घरवाले परेशान हो रहे है।

पिछले प्रोमो में देखा की अनुपमा एयरपोर्ट पर जाती हुई नजर आती है। इधर अनुज कपाड़िया अनुपमा को बहुत याद करने लगता है। उसी वक्त छोटी अनु उसको रुकने के लिए कहती है और अनुज का नाम बताने की कोशिश करती है। लेकिन उसकी सेहत खराब होने की वजग से वही किसी का भी नाम नहीं बता पाती है। तो अब यह समज ले की अनुपमा प्लेन पर बैठकर अमेरिका के लिए उड़ान भर ली है और अपने सपने पूरे करने के लिए चली गई है। तो अब देखते है नए एपिसोड (Anupama Upcoming Episode) में क्या होता, अनुपमा अमेरिका जाती है या अपने परिवार के पास वापस लौटकर आती है।

यह भी पढे:-

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment