Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Anupama Spoiler: अनुपमा के जाने के गम में खराब हुई छोटी अनु की तबीयत! एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी अनुपमा

Anupama Spoiler: सबसे ज्यादा टीआरपी वाली सीरीअल ‘अनुपमा’ है, जिसे नंबर वन पर रखने के लिए मेकर्स ने अपनी सारे हदे पार कर चुके है। गौरव खन्ना और रूपाली गांगुली स्टारर सीरीअल ‘अनुपमा’ मे माया की मौत हो चुकी है और अब छोटी अनु की तबीयत काफी खराब हो चुकी है। इसके साथ ही अनुपमा का सपना है की अमेरिका जाने का सपना पूरा होने वाला है। धीरे धीरे छोटी अनु की तबीयत ओर भी बिगड़ती जा रही हो। इसके बारेमें अनुपमा कुछ पता नहीं है और वो अमेरिका जाने की तयारी मे लग चुकी है। अनुपमा शो मे रोज कोई न कोई नया ट्विस्ट, ड्रामा होता रहता है।

अनुपमा जाब अमेरिका जाएगी तो उसके बाद छोटी अनु की तबीयत और भी ज्यादा खराब हो सकती है। इसके बाद अनुज और डॉक्टर भी उसका इलाज करने मे असमर्थ रहेंगे। छोटी अनु अपने मम्मी को मिलने की चाह में पूरे घर में आवाज लगाएगी और मिलने की जिद्द करके रोएगी। अनुपमा की तलाश में छोटी अनु गेट के पास दौड़के जाएगी और उसका वहा पैसे फस जाएगा तब वो नीचे गिरेगी। अनुपमा को इसकी कोई खबर नहीं है पर उसको अहसास होगा की अनु ठीक नहीं है।

इसके साथ ही अनुपमा सीरीअल मे दिखाया जाएगा की अनुपमा एयरपोर्ट के लिए जाने की तयारी कर रही है और उसको पारितोष और वनराज एयरपोर्ट पर छोड़के देंने वाले है। बीच रास्ते मे अनुपमा को अनुज का फोन आता हुआ दिखाई देगा पर वनराज उसको बार बार फोन काटने को कहेगा और उसको फोन रखने के लिए दबाव बनाके रखेगा। ऐसा इसिलए करेगा ताकी अनुपमा वापस लौटकर कपाड़िया हाउस मे लौटकर ना आए। जब अनुपमा एयरपोर्ट पहुचती है तो उसे संकेत मिलता है की उसको नहीं जाना चाहिए, पर उसी वक्त गुरु मा की एंट्री होती है। अब आगे क्या होगा वो आप आजके एपिसोड मे देखे।

यह भी पढे:-

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment