Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Anupama 13 July Spoiler: छोटी अनु के चिल्लाने से अनुपमा हुई परेशान, नहीं जाएगी अब अमेरिका, जानिए वजह

Anupama 13 July Spoiler: गौरव खन्ना और रूपाली गांगुली स्टारर सीरीअल मे इन दिनों बहुत बड़ा ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय लोगों को इस सीरीअल का ड्रामा काफी पसंद आ रहा है। पिछले एपिसोड में हमने देखा की छोटी अनु की बहुय तबीयत खराब हो चुकी है और वो अपने मम्मी को वापस बुलाने की जिद पकड़ी है। घरवाले उसे रोकने की बहुत कोशिश करते है पर वो रुकती नहीं और भागते हुए अपने मा अनुपमा के ओर दौड़ने लगती है, तभी अचानक से वो गिर जाती है और उसे गहरी चोट होती है। वही दूसरी ओर अनुज अनुपमा को कहता है की मै तुम्हें रोकना नहीं चाहता हु पर छोटी अनु की तबीयत खराब हो चुकी है और उसको गहरी चोट आई है। तो चलिए जानते है आगे क्या होता है, अनुपमा रुकेगी या अपने सपने पूरे करने के लिए अमेरिका जाएगी।

अनुज अनुपमा को फोन करके कहेगा की तुम अब एयरपोर्ट पर और मैं तुम्हें मिस करूंगा और अपने सारे सपने पूरे करके वापस आना। इसी वक्त छोटी अनु मम्मी करके पीछे से चिल्लाती है और कहती है की मम्मी मुझे आपकी बहुत जरूरत है। जैसे ही यह बात अनुपमा सुनने ही वाली होती है तभी अचानक से एयरपोर्ट मे अनाउंसमेंट होती है की फ्लाइट अपनी उड़ान भरने वाली है। तब गुरु मा उसे प्लेन मे बिठाने के लिए लेकर जाती है। तभी अनुपमा अपने बेटी की कही हुई बात पर सोचने लगती है और वह बात उसके मन मे खटकने लग जाती है। इसके बाद वह सोचती है की मुझे काश छोटे अन्य के पास चले जाना चाहिए था।



अनुपमा सीरीअल के अगले एपिसोड मे दिखाया जाएगा की पूरा शाह परिवार उसको प्लेन मे चढ़ने का इंतजार कर रहे है और अनुपमा के कानों में उसके बेटी की बात गूंजने लगती है। वह अनुज और छोटी अनु के बारेमे सोचते सोचते ही फ्लाइट मे बैठने जात है। इसके बाद नेक्स्ट एपिसोड के प्रोमो मे दिखाया गया है की अनुपमा अमेरिका जाना कैन्सल कर देती है, जिसकी वजह से गुरु मा को ग़ुस्सा आता है और वह उसको जोरदार तमाचा मार देती है। इसके बाद गुरु मा अनुपमा को धमकी भी देती है की वह इसका बदला लेकर रहेगी। Anupama 13 July Spoiler

यह भी पढे:-

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment