Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

KEI Industries के कमाल के शेयर ने 1 लाख के बना दिए 2 करोड़ रुपये, कभी 8 रुपये पर था भाव

शेयर बाजार के जानकार हमेशा ही निवेशकों को सलाह देते है की अच्छे स्टॉक में अपने पैसे लगाए, जो लंबे समय में आपको तगड़ा रिटर्न देंगे। ऐसी ही KEI Industries के भी शेयर है, जो पिछले 10 सालों में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिए है। तो आईए जानते है इस करोड़पति बनाने वाले स्टॉक के बारेमे थोड़ी जानकारी…….

एक समय में 8 रुपये में मिलता था शेयर

यह बात है साल 2013 की, जिस समय केईआई इंडस्ट्रीज के शेयर का भाव सिर्फ 8.6 रुपये पर था। अब वर्तमान यह प्राइस बढ़कर 2484.60 रुपये पर आ चुकी है। इस दौरान 28,389 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न दिया है।

अगर किसी व्यक्ति इस ने इस स्टॉक ने पिछले 10 साल पहले 1 लाख भी लगाए होते तो अब उनकी वैल्यू वर्तमान में 2.84 करोड़ रुपये हो जाती है। 10 सालों में करोड़पति बन जाते।

कंपनी के बारेमे

यह कंपनी केबल्स और वायर्स बनाने का काम करती है, जो काफी प्रसिद्ध शेयर है। पिछले एक साल में इसने 65 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

वही शेयरों के बात करे तो कंपनी ने फरवरी महीनेमें 3 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविदेने दिया था। इसके पहले भी कंपनी ने अपने निवेशकों को कही बार डिविडेंड़ दिया है। वही बात करे तो KEI Industries के प्रमोटर्स के पास कंपनी का 37.08 प्रतिशत हिस्सा है और पब्लिक के पास 62.92 प्रतिशत का हिस्सा है।

यह भी पढे:-

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment