Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

63 Moons कंपनी के शेयर 5 दिन मे 52% की तेजी से भागे, जानिए इसकी वजह

63 Moons Share Price: 63 Moons कंपनी के शेयर मे बीते 5 दिनों मे तेजी देखने को मिली है। 30 जून को यह शेयर 52 हफ्तों का हाई लेवल के पास इस कंपनी का शेयर पहुच गया। 63 Moons कंपनी के शेयर 256.20 रुपये तक पहुचकर दोपहर मे सेलिंग होने की वजह से अब 246.55 रुपए पर ट्रैड कर रहे है।

इसके साथ ही 63 Moons कंपनी के साथ MCX ने अपना कान्ट्रैक्ट दिसंबर 2023 तक बढ़ा दिया है। इस डील की वजह से 63 Moons को हर तिमाही पर MCX से 125 करोड़ की फीस मिलेगी। इस वजह से शेयर तेजी के साथ भाग रहे है। इस कंपनी के शेयर ने पिछले 5 दिन के कारोबार मे ही 52 फीसदी का रिटर्न दिया है।

इस कंपनी का नया कान्ट्रैक्ट जुलाई 2023 से दिसंबर 2023 तक बनाया गया है, अच्छी बात यह है की 63 Moons MCX की प्रूव प्रमोटर और फाउन्डर कंपनी भी रही है। 63 moons एक सॉफ्टवेयर कंपनी है।

यह भी पढे:-

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment