Panasonic Energy India Share: इलेक्ट्रिक कारों के लिए बैटरी बनाने वाली कंपनी में 62 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यह पैनासोनिक एनर्जी इंडिया लिमिटेड (Panasonic Energy India Ltd) के शेयर है, जो मंगलवार को बीएसई पर शुरुवात मे 17.27 प्रतिशत की तेजी दिखाकर 418 रुपये के लेवल पर पहुच गए है। यह लेवल इसका 52 हफ्ते का हाई भी है।
इसके पहले शेयर सोमवार को 20 प्रतिशत के अपर सर्किट मे थे। यह कंपनी एलोन मस्क की कार बनाने वाली कंपनी टेसला (Tesla) को भी बैटरी सप्लाइ करने का काम करती है। पिछले पाँच दिनों मे इस शेयर ने 62 प्रतीशत का अपर सर्किट लगाया है।
हाल ही मे आपने सुना होगा की एलोन मस्क ने भारतीय बाजार मे एंट्री लेने की घोषणा की है। उसके बाद Panasonic Energy India Ltd ने भी भारत मे मैन्यफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए मोदी सरकार से संपर्क किया है, जिसकी वजह से इस शेयर मे तेजी देखने को मिली है। यह कंपनी एसीसी बैटरी स्टोरेज के लिए भारत सरकार की पीएलआई योजना की माध्यम से भारत मे मैन्यफैक्चरिंग प्लांट लगाने का प्लान चल रहा है।
यह Panasonic Energy India Ltd कंपनी भारत मे इलेक्ट्रिक कारों के लिए बैटरी बनाने का काम करेगी। इस प्लांट मे से टाटा मोटर्स, हुंडाई, वॉल्सवैगन, महिंद्रा एण्ड महिंदा, मर्सिडीज बेंज, आदि जैसी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनीयो को बैटरी सप्लाइ करने का करेगी।
यह भी पढे:-
- कंपनी को 200 मिलियन का ऑर्डर मिलते ही शेयर रॉकेट बन चुके है, 10% की आई तेजी
- गद्दा बनाने वाली कंपनी को मिली 2035 करोड़ रुपये की बड़ी डील, खबर सुनकर शेयर बने रॉकेट
- इस स्टील कंपनी के शेयर ने दिया 5686% का रिटर्न, पाज़िटिव खबर आने के बाद शेयर बन गया रॉकेट
- महंगाई भत्ते मे होगी 4% की बढ़ोत्तरी, जानिए पूरी डिटेल्स
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।