Mufin Green Finance Share Price: आज हम आपको ऐसे कंपनी के शेयर के बारेमे बताने वाले है, जो अपने निवेशकों को हर शेयर पर 2 बोनस शेयर देने जा रही है। हम बात कर रहे है मल्टीबैगर कंपनी मुफीन ग्रीन फाइनेंस (Mufin Green Finance) की, जो अपने निवेशकों 2:1 के रेशीयो के हिसाब से बोनस शेयर देने जा रही है। मुफीन ग्रीन फाइनेंस के शेयर 7 जुलाई को एक्स-बोनस पर ट्रेड करेंगे। बुधवार को कंपनी के शेयर 145 रुपये के लेवल पर बंद हुए है।
कंपनी के शेयर ने निवेशकों के 1 लाख के बनाए 23 लाख
मुफीन ग्रीन फाइनेंस कंपनी के शेयर ने 3 साल मे ही 2200 प्रतिशत का मुनाफा अपने निवेशकों को देकर खुश कर दिया है। 3 अगस्त 2020 को Mufin Green Finance कंपनी के शेयर की किंमत बीएसई पर 6.30 रुपये पर थी। वो अब बढ़कर 5 जुलाई 2023 को बीएसई पर 145 रुपये पर बंद हुए है। इस दौरान कंपनी ने 2200 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
अगर किस निवेशक ने 3 अगस्त 2020 को 6.30 रुपये के भाव से मुफीन ग्रीन फाइनेंस के 1 लाख रुपये के शेयर खरीदे होते और अबतक बनाए रखते तो अब उनको वैल्यू 23.01 लाख रुपये होती।
कंपनी ने दिया है 300 करोड़ रुपये से भी अधिक के लोन
मुफीन ग्रीन फाइनेंस कंपनी ने अबतक 300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का लोन दिया है। यह कंपनी क्लाइमिट सोल्यूशन सेगमेंट की प्रमुख कंपनी है। यह कंपनी चार्जिंग इन्फ्रस्ट्रक्चर, इलेक्ट्रिक वीइकल और स्वैपेबल बैटरिज के जरिए पैसा कमाने के लिए लोन्स देती है, कंपनी ने अबतक इलेक्ट्रिक वीइकल के लिए 300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का लोन दिया है।
अगर इस कंपनी के 52 हफ्ते के हाई की बात करे तो 154 रुपये है और 52 हफ्ते का लो की बात करे तो 54.50 रुपये है।
यह भी पढे:-
- IEX शेयर के बारें में अच्छी खबर आई, गिरावट थमकर नया टारगेट 200 रुपये
- मारुति के शेयर ने दिखाई तेजी, सारे रिकार्ड तोड़कर पहली बार गया 10 हजार रुपये पार
- इस शेयर ने दिया 3 साल में 124% का रिटर्न, अब फिरसे दौड़ रहा है शेयर
- इस कंपनी को मिला 903 करोड़ रुपये का ऑर्डर, 5 दिन में ही 35% ऊपर चला गया शेयर
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।